Site icon NewSuperBharat

सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम द्वारा चिंतपुरनी श्रेत्र के अंतर्गत गाँव रिपोह में जांचा गया 100 लोगों का स्वास्थ्य ।

ऊना / 23 सितम्बर / एनएसबी न्यूज़ सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम द्वारा चिंतपुरनी श्रेत्र के अंतर्गत गाँव रिपोह में 100 लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया । यह जानकारी चिंतपुरनी मिडिया प्रभारी मनोज डोगरा ने दी। डॉक्टर शंशाक कौशल पर आथारित टीम द्वारा शिविर में जांच करवाने आए लोगों के शूगर बल्ड टैस्ट ,वीपी तथा अन्य टैस्ट फ्री भी किये गए। शिविर में डॉक्टर शंशाक कौशल, नर्स नीलम, लैब टैकनिशियन वीरेंद्र ,राहुल ठाकुर द्वारा लोगों की जांच की गई।इस मौके पर बूथ प्रधान सुभाष मैहता, दिलेर सिंह, विजय कुमार, सरला देवी ,सुदेश कुमारी मौजूद रहे।

Exit mobile version