संतोषगढ़ / पंकज संतोषगढ़ नगर के साथ लगते गाँव सनोली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के खेल कूद प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले स्कूल के विद्यार्थियों का विद्यालय पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया, विद्यालय के दो छात्र जिसमे से एक दिव्यांग वच्चो की खेल प्रतियोगिता जो कि रायपुर बसदेसड़ा में हुई थी उस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र जसप्रीत सिंह ने ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लिया और पहले स्थान पर रहा,पचास मीटर रेस में दूसरा और सो मीटर की रेस में तीसरे स्थान पर रहा , इसके साथ ही विद्यालय के दुसरे छात्र समीर ने ऊना में हुई जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया और गोला फेंक खेल में प्रथम स्थान पर रहा और स्वर्ण पदक जीता,इन दोनों खिलाडियों का राज्य स्तारिये प्रतियोगता में चयन हुआ है, जिससे विद्यालय के स्टाफ सहित इलाके के लोग भी खुश हैं,सोमवार को जब छात्र विद्यालय पहुंचे तो वच्चो ने तालियों से उनका स्वागत किया और होंसला बढाया, विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरबचन धीमान ने वच्चो को वधाई दी और आगे बड़ने के लिए प्रेरित किया |इस अवसर विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरबचन धीमान के इलावा पी टी आई सुदेश कुमारी ,डी पी सुखविंदर कौर, वुकेनाशल अध्यापक शशि ,सनोली गाँव के प्रधान राम कुमार धीमान, एस एम सी प्रधान गुरमीत सिंह,सदस्य रजनीश कुमार, जसविंदर कौर, रणजीत कौर आदि शामिल रहे | |