लगभग एक करोड़ से होगा सनोली-मजारा के तलाबों का सुधारीकरण एवं सौंदर्यीकरण – सत्ती
ऊना / 26 मई / न्यू सुपर भारत
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बुधवार देर सायं सनोली व मजारा के दो तालाबों के सुधारीकरण एवं सौदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया। इस कार्य पर लगभग एक करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। ग्राम पंचायत मजारा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते सतपाल सत्ती ने बताया कि अजोली, सनोली, मजारा सहित आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों पर करोड़ों रुपये व्यय किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सनोली रामलीला ग्राउंड और मजारा मार्किट ग्राउंड को 11.31 लाख रुपये से पक्का किया गया है तो वहीं 19 लाख रुपये से पशु औषधालय मजारा का निर्माण किया गया है। सत्ती ने बताया कि सनोली में 42.39 लाख से स्वास्थ्य उपकेन्द्र जबकि 40.30 लाख से सनोली स्कूल में चार कमरों का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अजोली सर्कुलर रोड, छतरपुर ढाडा सर्कुलर रोड, पूना बीनेवाल सर्कुलर रोड और संतोषगढ़-सनोली वाया मलूकपुर रोड के सुधारीकरण एवं चौड़ा करने के कार्य पर 5.12 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं जबकि 11.68 करोड़ रुपये से ऊना-संतोषगढ़ रोड को अपग्रेड किया गया है। उन्होंने बताया कि अजोली गांव के लिए संपर्क सड़क पर 11.28 लाख से पेवर ब्लॉक्स लगाए गए हैं।
मजारा गांव में सिद्ध चानों मंदिर संपर्क मार्ग को 5 लाख रुपये खर्च करके सीमेंट-कंक्रीट से पक्का किया गया है। उन्होंने बताया कि सनोली-संतोषगढ़ रोड पर 3.50 लाख रुपये से नालियों का निर्माण किया जा रहा है। गौतम फिलिंग स्टेशन से मजारा सड़क की टारिंग पर 8.50 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान 8 लाख से सनोली में लिंक रोड जनता को समर्पित किया गया है।
सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि एक साल पांच काम के अंतर्गत 8.72 लाख से मेन रोड से पंजाब सीमा तक रास्ते के निर्माण का कार्य आरंभ हो चुका है। उन्होंने बताया कि सनोली में रामलीला मैदान को 8 लाख रुपये खर्च करके आरसीसी से पक्का किया गया है जबकि 18 लाख से मंच का निर्माण प्रगति पर है। सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि सनोली, मजारा सहित अन्य सीमांत गावों में पीएसीएल के कारण हो रहे प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं।
उन्होंने बताया कि इसके लिए एनजीटी द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है जिसमें उपायुक्त ऊना को भी सदस्य बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 31 मई को रोपड़ में इस कमेटी की बैठक आयोजित की जा रही है जिसमें मजबूती के साथ जिला का पक्ष रखा जाएगा।
सत्ती ने बताया कि मलूकपुर से बीनेवाल संपर्क सड़क वाया रावमापा मजारा, पूना से सैंट सोल्जर स्कूल, बसदेहड़ा से पीरस्थान, आईपीएच स्कीम सनोली, शनिदेव मंदिर से पंजाब सीमा और फतेहवाल से बक्शी राम के घर तक की संपर्क सड़क के सुधारीकरण के लिए 3.47 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार करके सरकार को स्वीकृति के लिए भेजी गई है।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, मंडलअध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, डॉ रामपाल सैनी, बीजेपी ऊना सचिव राजेश कौशल, प्रधान मजारा कुलदीप संधू, प्रधान सनोली जसवीर कौर, प्रधान बीनेवाल पूना सुखराज कौर, उपप्रधान मजारा सतवीर शोकर, उपप्रधान बीनेवाल पूना जीत सिंह, सेवानिवृत्त एक्सईएन बचित्तर सिह, शिशु कौशल, गुरदेव सिंह माहल, संतोख सिंह, मनजिंदर सिंह, हरदयाल सिंह, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष महेश मंगू, सिंह, दिलबाग सिंह, तरसेम हीर, पवन दीवान सहित अन्य उपस्थित रहे