नालागढ़ / 30 जुलाई / न्यू सुपर भारत
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर नालागढ़ में शीघ्र ही ब्लड बैंक की स्थापना की जाएगी जिस पर लगभग डेढ़ करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। इस ब्लड बैंक के स्थापित होने से हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन तथा इस के सीमावर्ती क्षेत्र वासियों को इलाज के दौरान मरीजों को रक्त की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा। यह जानकारी एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
एसडीएम नालागढ़ ने बताया कि इस ब्लड बैंक में उपयोग किए जाने वाले सभी उपकरण सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे जिन पर करीब 1 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी। ब्लड बैंक के लिए आवश्यक भवन का निर्माण कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत बीबीएन क्षेत्र के प्रमुख औद्योगिक समूह क्रॉन्पटन ग्रीव्स द्वारा किया जाएगा जिस पर लगभग 40 लाख रुपए खर्च होंगे।
उन्होंने बताया कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर नालागढ़ में शीघ्र ही भवन का निर्माण आरंभ कर दिया जाएगा तथा इसे रिकॉर्ड अवधि में तैयार किया जाएगा ताकि समूची प्रक्रिया के उपरांत यथाशीघ्र इस क्षेत्र के निवासियों को ब्लड बैंक की सुविधा प्रदान की जा सके।
बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ अजय पाठक, सहायक आयुक्त (विकास) एवं खंड विकास अधिकारी नालागढ़ विश्व मोहन देव चौहान, तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा के अलावा क्रॉन्पटन ग्रीव्स औद्योगिक समूह की ओर से क्लस्टर हेड निकुंज मेवाड़ा, क्लस्टर हेड (एचआर) नीरज राय व प्रबंधक प्रमोद कुमार भी उपस्थित थे।