November 25, 2024

सामाजिक एवं जीवन मूल्यों का होना- ही सुखद व् सभ्य जीवन कजा आधार – डॉ लाल सिंह

0

ऊना / 28 मार्च / न्यू सुपर भारत

युवा केन्द्र ऊना व नवज्योति यूथ वेल्फेयर सोसायटी संतोखगढ़ के  सँयुक्त तत्वाधान में  जन जन को कोरोना से बचाओ  मुहिम के तहत गुरु रविदास मंदिर संतोखगढ़ के परिसर में नुकड़ नाटक व रैली के माद्यमय से जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें मुख्यारूप से नेहरू युवा केन्द्र ऊना के  स्वयं सेवी व आँगनवाड़ी वर्कर द्वारा मुख्या बाजार में रैली निकाली गई व  द्वितीय चरण में एनबाइके द्वारा नुकड़ नाटक किया  स्थानीय जन समुदाय को कोरोना  ममाहमारी से स्वयंम तथा  दुसरे लोगो को सुरक्षित रखने की जानकारी दी गई  

डॉक्टर लाल सिंह  जिला युवा अधिकारी नेहरु युवा केंद्र ऊना तथा ए आर टी ओ राजेश कौशल विशेष रूप से उपस्तित रहे कार्यक्रम के प्रथम चरण में गया डॉक्टर लाल सिंह व एआरटीओ राजेश कौशल द्वारा मुख्या बाजार  का दौरा किया गया  दुकानदारों सहित चालको को मास्क बांट कर जागरूक किया गया व दुकानदारो से अपील की गई कि बिना मास्क के ग्राहक को अपनी दुकान के अंदर  न आने दे I

डॉ  लाल सिंह जिला युवा अधिकारी  नेहरु युवा केंद्र ने बताया की हर मनुष्य को बुधिमत्ता का परिचय देना होगा तभी हम किसिस भी समस्सया का हल निकल सकते है ऊन्होने कहा की युवा पीढ़ी  में भारतीय श्रँश्र्ख़ीटीऊ में निहित जीवन मूल्यों को बढ़ावा देने हेटी संकल्पित प्रयाशों की जरुरत है जिसमे बच्चों के माता पिता की बुमिका सर्वोपरि है इस अबसर पर कोविड के ईलावा बर्ष के जल के संबर्धन तथा रोड सेफ्टी के ऊपर भे जागरूक किया गया.

श्री राजेश कौशल ने युवा बर्ग को दुपहिया बहनों में हेलमेट लगा क्र यात्रा करने की सलाह दी तथा  कहा की स्पीड लिमिट का भी ध्यान रखा जय ताकि सडक दुर्घटनाओ में कमी ली जा  सके Iअबसर पर नवज्योति यूथ वेल्फेयर सोसायटी संतोखगढ़ के अध्यक्ष नवीन महेश, पूर्ब प्रधान निर्मला देवी, हर्ष कुमार,कमसयांशु,नेहा,राजीब,रत्न चन्द सहित गणमान्य लोग उपस्तित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *