Site icon NewSuperBharat

सामाजिक दूरी की अनुपालना को मंदिरों में दर्शन के लिए समय में बदलाव

धर्मशाला / 18 जुलाई / न्यू सुपर भारत

कांगड़ा जिला के शक्तिपीठों एवं अन्य मंदिरों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के दृष्टिगत श्रद्वालुओं के लिए मंदिरों में दर्शनों के लिए समयावधि को बढ़ा दिया गया है। अब मंदिर दर्शनों के लिए सुबह चार बजे खुलेंगे तथा रात को दस बजे बंद होंगे।

इस बाबत उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत आदेश भी जारी कर दिए हैं। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि मंदिरों में दर्शन के लिए सामाजिक दूरी अत्यंत जरूरी है तथा इसी के चलते समयावधि को बढ़ाया गया है ताकि मंदिरों में श्रद्वालुओं को भीड़ एकत्रित नहीं हो।

उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि मंदिरों में कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए पहले से ही निर्देश दिए गए हैं तथा इस के लिए सेनिटाइजर से लेकर मास्क भी उपलब्ध करवाए गए हैं ताकि श्रद्वालुओं को किसी भी तरह से दिक्कत नहीं हो। उन्होंने कहा कि मंदिर प्रशासन को कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं।

Exit mobile version