Site icon NewSuperBharat

सक्षम (शिक्षा) रिव्यू बैठक में एसडीएम डा0 वैशाली शर्मा द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए गये दिशा-निर्देश

नारायणगढ़/अम्बाला / 18 फरवरी /न्यू सुपर भारत



सक्षम (शिक्षा) रिव्यू बैठक एसडीएम डा0 वैशाली शर्मा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें सीएमजीजीए उत्सव शाह, खण्ड शिक्षा अधिकारी नारायणगढ जसमेर सैनी व ज्योति शहजादपुर, बीआरपी और एबीआरपी ने भाग लिया। बैठक में एसडीएम ने निर्देश दिये कि खण्ड शिक्षा अधिकारी नारायणगढ व शहजादपुर अपने-अपने खंडो में क्वीज कंपीटिशन में 100 प्रतिशत बच्चों की भागीदारी करवाना सुनिश्चित करेंगे। अवसर ऐप और उम्मीद पोर्टल पर सभी बच्चों का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। समीक्षा ऐप पर प्रतिदिन अध्यापकों और बच्चों की हाजरी दर्ज करना सुनिश्चित करें जिसमें कि काफी कमी देखी गई है। बोर्ड परीक्षा वाली कक्षाओं 10वीं और 12वीं कक्षा में पिछले पांच वर्षों के प्रश्न पत्रों की रिविजन करवाई जाए जिससे कि उन्हें पता चल सके कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न आते हैं। जिन विद्यालयों में पिछले वर्ष बोर्ड रिजल्ट कम रहा है उन विद्यालयों की विजिट की जाए और मीटिंग लेकर उनके परीक्षा परिणाम अच्छे रहें इस बारे में उन्हें जागरूक करने के साथ-साथ दिशा-निर्देश दिये जायें। जिन विषयों में बच्चों को पढाई में कठिनाई हो वहां पर अध्यापकों को उन बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए। बीईओ अपने-अपने खण्ड की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट भी भेजना सुनिश्चित करें।

Exit mobile version