Site icon NewSuperBharat

सहारा युवा मंडल रोपा ने पानी की बावड़ी साफ कर मनाया पर्यावरण दिवस

हमीरपुर / 5 जून / न्यू सुपर भारत

आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सहारा युवा मंडल रोपा द्वारा रोपा और कराड़ा गांव के बीच खड्ड में स्थित पानी की बावड़ी और इसके आस पास सफाई की । इस अभियान में सहारा युवा मंडल रोपा के आर्यन ठाकुर, रोहित, शिवान लोहिया, ऋषभ, पूर्व, साईं, आशु, बसु, प्रिंस उपस्थित रहे  । नेहरू युवा केन्द्र हमीरपुर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शशि पाल की उपस्थिति में युवाओं ने ये कार्य किया ।

शशि पाल ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र संगठन इन कार्यक्रमों को करवाने का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है और युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित कर पर्यावरण को बचाना है । नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा निरंतर देश हित, समाज हित में विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान समय समय पर आयोजित करवाए जाते हैं ।

Exit mobile version