Site icon NewSuperBharat

सहकारिता मंत्रालय स्थापित करना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऐतिहासिक कदम, सहकारिता क्षेत्र और इससे जुड़ी संस्थाएं व लोग होगें सशक्त-सांसद नायब सैनी

नारायणगढ़ / 13 जुलाई / न्यू सुपर भारत

  कुरूक्षेत्र से सांसद नायब सैनी ने कहा कि सहकारिता को बढावा देने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा सहकारिता मंत्रालय स्थापित किया गया है और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सहकारिता मंत्री भी बनाया गया है। सांसद नायब सैनी गांव मिर्जापुर माजरा स्थित अपने निवास कार्यालय पर प्रति दिन की भांति जनता जर्नादन से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुन रहे थे। समस्याओं के समाधान हेतू उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।


          इस मौके पर सांसद ने केन्द्र व प्रदेश सरकार के कार्यो एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने सहकारिता मंत्रालय स्थापित करने को सरकार का एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक ही लक्ष्य है आत्म निर्भर भारत, समृद्ध भारत इस मिशन की प्राप्ति के लिए विकास की पंक्ति में अतिंम पायदान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान करना है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सहकारिता मंत्रालय की स्थापना की है। जिससे सहकारिता क्षेत्र और जुड़ी संस्थाएं व लोग सशक्त होगें।

उन्होंने कहा कि को-ऑपरेटिव सेक्टर के लिए दश्कों से इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी। यह मंत्रालय खेती, बैंकिंग, मत्स्य पालन, पशुपालन, शुगर, दूध इत्यादि से जुड़े हुए करोड़ों लोगों को विकास की मुख्यधारा में लाकर उनके जीवन स्तर को ऊपर उठायेगा। जिससे इस क्षेत्र से जुड़े लोगों की आमदनी बढेगी और रोजगार के अवसर बढेगें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश का सहकारिता क्षेत्र समृद्धि के नए मापदंड स्थापित करेगा।


              सांसद नायब सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा प्रदेश में हरियाणा इमरजेंसी हेल्पलाईन नम्बर 112 शुरू की गई है। इस 112 नंबर से पुलिस, फायर, एंबुलेंस जैसी सभी इमरजेंसी सेवाएं संचालित होंगी। आपातकाल के समय इस नम्बर को डायल कर मदद ली जा सकती है।

Exit mobile version