संतोषगढ़ नगर की प्राचीन गौशाला में गोपालाष्टमी महोत्स पर साध्वी रूपेश्वरी भारती ने प्रवचनों से संगत को किया निहाल
संतोखगढ़ / 05 नवम्बर / पंकज
संतोषगढ़ नगर की प्राचीन गौशाला में 85 वां गोपालाष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस महोत्सव में सोमबार रात्री को आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान नूरमहल पंजाब के संचालक आशुतोष जी महाराज की परम शिष्या साध्वी रूपेश्वरी भारती अपनी सारगर्भित एवं ओजस्वी वाणी द्वारा कृष्ण कथा का भक्ति रस एवं कृष्ण लीलायों सहित मधुर संगीत से परिपूर्ण कथामृत और अपने प्रवचनों से श्रद्धालुओं को निहाल किया।
गौरक्षणी सभा के महासचिव प.प्यारे लाल शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 और 6 नव बर को रात को 7 बजे से साढ़े 10 बजे तक साध्वी रूपेश्वरी भारती द्वारा गौशाला परिसर में गोमाता के महत्व पर कथा, प्रवचन एवं कृष्ण लीला व भजन संगीत का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत 6 नव बर को रात्री 10 बजे से साढ़े 10 बजे के बीच गौरक्षिणी सभा की वार्षिक रिर्पोट प्रस्तुत की जाएगी और अंत में आरती करके प्रसाद वितरित किया जाएगा।
रात्री कार्यक्रम के उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था ाी की गई थी। जिसमें आरती के उपरांत सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर गौ रक्षणी सभा के पदाधिकारियों में प्रधान शिव किशोर वासुदेवा, महासचिव प. प्यारे लाल शास्त्री, सचिव शिव कुमार शर्मा, अध्यक्ष हरि कृष्ण पटियाल, वरिष्ठ उपप्रधान दिलबाग सैणी, उपप्रधान नरेन्द्र सिंह सैनी, कोषाध्यक्ष छोटू राम सैणी, लेखाकार चरण दास महाजन, अमर सिंह सैणी, महेश कुमार चब्बा, स्टोर कीपर मास्टर राकेश चब्बा, नागेश चब्बा, हरीश अग्रिहोत्री, अशोक कुमार कौशल, रोहित शर्मा, गणपति गौतम, अश्वनी गौतम, नरेश कुमार पुरी, शशी दत्त शर्मा, नील कण्ठ शारदा तथा निर्मला पटियाल, मीना शर्मा सहित अन्य भी मौजूद थे।