थाना फतेहपुर में सदभाबना बैठक का हुआ आयोजन ।
फतेहपुर / 21 दिसम्बर / रीता ठाकुर
पुलिस थाना फतेहपुर कार्यलय में शनिबार को सदभाबना बैठक का आयोजन थाना प्रभारी सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया ।
जिसमे उपमंडल पुलिस अधिकारी फतेहपुर एबं ज्वाली ओंकार चन्द ठाकुर बिशेष रूप से उपस्थित रहे ।बैठक दौरान बिभागीय कर्मियों ,पंचायत प्रतिनिधियों ब समाजसेबियों को संबोधित करते उपमंडल पुलिस अधिकारी ने कहा देश के साथ -साथ में प्रदेश में भी अनेकता में एकता का प्रतिक सभी धर्मो का एक साथ एक ही उद्देश्य के साथ देश ब प्रदेश में अखंडता एबं शांति बनाए रखना है ।
कहा हिमाचल एक शांतिप्रिय प्रदेश है ब इसे बरकरार रखने के लिये हम सब की भागीदारी होना बहुत ही जरूरी है ।कहा देश ,प्रदेश ब समाज को विघटित करने बाली ताकतों से लड़ने के लिये हम सभी धर्मों का इकट्ठा रहना बहुत जरूरी है ।
कहा आज नशे के सौदागर जिनका कोई धर्म या मजहब नही होता खासकर युबाओं को अपने लक्ष्य से भटकाने का प्रयास कर रहे हैं ।जिन्हें किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने देना है ।उन्होंने उपस्थित जनों से अनुरोध किया कि बो अपने क्षेत्र या आस पड़ोस ऐसी किसी भी तरह की अबैध गतिविधि होने की जानकारी रखते हैं तो तुरन्त पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते उस पर अंकुश लगाया जा सके ।इसके साथ ही अधिकारी ने अभिभाबकों से भी आग्रह किया कि बो अपने नाबालिग बच्चों के हाथ में स्टेरिंग की बजाए किताबें थमाने पर बल दें ताकि देश की रीढ़ कही जाने बाली युबा पीढ़ी अपनी मंजिल तक पहुंच पाए ।
इस मौके पर समाजसेबी रमेश दत्त कालिया ,प्रधान कुटबासी स्वर्णा देबी ,उपप्रधान रजिंदर सिंह ,उपप्रधान हाड़ा जरनैल सिंह ,बगीचा सिंह सहित कईं प्रमुख लोग ब पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
: फोटो कैप्शन -सदभाबना बैठक दौरान उपमंडल पुलिस अधिकारी