February 2, 2025

सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने 2 करोड़ 20 लाख की विभिन्न योजनाओ के किए शिलान्यास

0

बिलासपुर / 21 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने आज ग्राम पंचायत हरनोडा में लगभग 88 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना नैहर हरनोड़ा-देवला-छाम्व का शिलान्यास किया उसके पश्चात उन्होने गांव कंसोल में लगभग 81 लाख रुपए से निर्मित होने वाली बहाव  सिंचाई योजना कंसोल का  भी विधिवत पूजन कर शिलान्यास किया।

उन्होंने  ग्राम पंचायत हरनोडा से कसोल सड़क पर लगभग 51 लाख रुपए की लागत से इंटर लॉकिंग टाइल विछाने के कार्य का  और कसोल से गांव पाटी तक बनने वाले सम्पर्क मार्ग का भी भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर गंाव कसोल में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि दोनो सिंचाई योजनाए इस क्षेत्र के किसानों के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होंगी, जब किसानों के खेतों में इन योजनाओं का पानी पहुंचेगा तो यहां का किसान समृद्ध होगा और यहां के किसानों की आर्थिकी सुदृढ़ होगी।

उन्होंने कहा कि दोनों सिंचाई योजनाओं का  निर्माण जल शक्ति विभाग और कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा और इन योजनाओं का निर्माण आधुनिक तकनीक से किया जाएगा। उन्होने इन योजनाओ के निर्माण को समयवद्व पूरा करने के लिए संबधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।  उन्होने कहा कि सिचाई योजनाओ के पूर्ण होने पर लोगोे के हर खेत तक पानी पहुंचेगा और किसान अपनी फसलों का उतपादन बढ़ा पायेगें जिससे किसानो की आय दोगुनी हो पाएगी।

उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने का प्रयास किया जा रहा है और जब से क्षेत्र की जनता ने उन्हें सेवा करने का मौका प्रदान किया है तभी से वह सदर चुनाव क्षेत्र की सभी मूलभूत आवश्यकताओं  को  पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं।  

उन्होने कहा कि सदर विधानसभा क्षे़त्र की सड़को पर लगभग 300 करोड़ रूपये और विभिन्न पेयजल योजनाओं के निर्माण सम्वद्धन पर 200 करोड़ रूपय  की राशी खर्च की जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों के लिए लगभग 11  करोड़ की लागत से पेयजल योजना निर्माणाधीन है। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिला के प्रत्येक घर को पेयजल का कुनैक्शन मुहैया करवाया जा रहा है।

विधायक ने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग को नशे के सौदागरों के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर सुभाष ठाकुर ने ग्राम पंचायत हरनोडा, पंजगाई, धौणकोठी, धार टटोह और निचली भटेड की पात्र महिलाओं को गृहिणी सुविधा योजना के तहत लगभग 90 महिलाओं को घरेलू गैस कुनैक्शन भी वितरित किए। उन्होने कहा कि सरकार ने महिलाओं की समस्याओं को समझतें हुए उज्जवला और गृहिणी सुविधा योजना चलाकर  प्रदेश  की हर रसोई में घरेलू गैस का कुनैक्शन पहुंचाई है और प्रदेश को  किचन से उठने बाले धुंअे मुक्त किया है।

उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के अतंगर्त जिला बिलासपुर में अब तक 18657 निशुल्क घरेलू गैस कुनैक्शन वितरित किए जा चुके हैं और योजना के अतंगर्त लाभार्थियों को मुफत रिफिल भी दिया जा रहा है।

कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने गांव कसोल से बिलासपुर के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को हरी झंडी देकर रवाना किया। उन्होंने ग्राम पाटी के लिए पूर्व में दिए गए 2 लाख  रुपए के अतिरिक्त 2 लाख रूपये और देने की घोषणा की।

इस अवसर पर सदर भाजपा मण्डल अध्यक्ष हंस राज, एसडीएम सदर सुभाष गौतम, मण्डल महामंत्री पवन ठाकुर, बीडीसी चेयरमैन सीता धीमान, बीडीसी सदस्य अशोक कुमार, बंदला पंचायत प्रधान सतीश धीमान, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजेंद्र सिंह जुवलानी, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग राकेश वैद्य, क्षेत्रीय प्रबंधक पथ परिवहन निगम, निरीक्षक खाद्य  आपूर्ति रजनी कालिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *