November 25, 2024

सड़क सुरक्षा माह के समापन अवसर पर समारोह का आयोजन

0

नालागढ़ / 17 फरवरी / न्यू सुपर भारत

सड़क सुरक्षा के विषय में आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए गए मासिक अभियान के समापन अवसर पर 17  फरवरी 2021  को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, बद्दी स्तिथ नालागढ़ द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया। नालागढ़ के समीप पीर स्थान में आयोजित समारोह में एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। समारोह में सड़क सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के ज़रिये पर्वतीय लोक मंच धारवा के कलाकारों ने अनेक मनोरंजक व ज्ञानवर्धक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बद्दी स्तिथ नालागढ़ रामप्रकाश ने बताया कि 18 जनवरी से चलाए जा रहे विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के दौरान उनके द्वारा नालागढ़ उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि सभी आयोजनों में विभिन्न परिवहन संगठनों व शिक्षण संस्थानों सहित समाज के प्रत्येक वर्ग का भरपूर सहयोग और योगदान मिला। रामप्रकाश ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान कई प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई जिनमें चित्रकला प्रतियोगिता में  दून वैली पब्लिक स्कूल की पुष्पदीप कौर और स्लोगन प्रतियोगिता में दून वैली पब्लिक स्कूल की ही वैष्णवी पाल को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्रदान किया गया। लड़कों की दौड़ प्रतियोगिता में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संसथान नालागढ़ के विक्रम को और लड़कियों में अनीता देवी को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि सभी आयोजनों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को एसडीम नालागढ़ द्वारा पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा, नालागढ़ ट्रक यूनियन के प्रधान विद्या रतन चौधरी व कोषाध्यक्ष वीर सिंह चंदेल के अलावा बस ऑपरेटर यूनियन, टैक्सी ऑपरेटर यूनियन तथा ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *