February 23, 2025

रोड़ सेफ्टी माह के अन्तर्गत नारायणगढ़ व शहजादपुर के स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित-एसडीएम डा. वैशाली शर्मा ने की बतौर मुख्यतिथि शिरकत।

0

-सडक़ पर चलते समय सदैव यातायात के नियमों की करें पालना-एसडीएम डा. वैशाली शर्मा।

-सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा विषय को लेकर छात्राओं ने दी अपनी प्रस्तुति।

नारायणगढ़/शहजादपुर / 10 फरवरी / न्यू सुपर भारत    

 राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्य मिक विद्यालय नारायणगढ़ की छात्राओं ने यातायात नियमों की पालना से सम्बंधित समूह गीत व लघु नाटिका प्रस्तुत कर सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश दिया। रोड़ सेफ्टी माह के अन्तर्गत इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नारायणगढ और शहजादपुर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में किया गया था। दोनों स्कूलों के कार्यक्रमों की मुख्यतिथि एसडीएम डा. वैशाली शर्मा थी। कार्यक्रम में यातायात नियमों के बारे में पोस्टर मैकिंग और क्वीज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए एसडीएम द्वारा उनकी सराहना की गई।


         छात्राओं ने सडक़ सुरक्षा जीवन के लिए होती है, सडक़ों पर अक्सर दुर्घटनाएं होती है। सावधानी हटी दुर्घटना घटी समूह गीत व लघु नाटिका की प्रस्तुति कर सडक़ पर चलते समय सदैव यातायात नियमों का पालना करने का संदेश दिया। छात्राओं की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए एसडीएम डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से यह समझाया है कि दुपहिया वाहन चालक हैल्मेट का व चौपहिया वाहन चालक सीट बैल्ट आदि यातायात के नियमों का सदैव पालन करें। शराब आदि नशे का सेवन कर वाहन न चलाये और ड्राईविंग लाईसैंस व वाहन सम्बंधी अन्य जरूरी दस्तावेज अपने पास रखे।

उन्होंने कहा कि 16 वर्ष की आयु में बिना गियर के दौपहिया वाहन जैसे स्कूटी आदि का ड्राईविंग लाईसैंस बनवाया जा सकता है तथा गियर वाले वाहनों को चलाने से सम्बंधित ड्राईविंग लाईसैंस आपकी आयु 18 वर्ष की पूरी होने पर बनवाएं।


                एसडीएम ने कहा कि सर्द मौसम में धुंध व कोहरा बढ जाता है और ऐसे में सडक़ दुर्घटनाएं भी बढ जाती है। धुंध व कोहरे के समय दृश्यता कम हो जाती है। ऐसे हालात में सभी वाहन चालक सडक़ पर चलते समय बेहद सावधानी रखें। सडक़ यातायात को सुरक्षित व बाधा रहित बनाए रखने के लिए वाहन चालकों को यातायात नियमों का सदैव पालन करना चाहिए।


               वाहन चलाते समय धीमी और रक्षात्मक ड्राईविंग करें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें, सडक़ पर वाहनों के बीच एक उचित दूरी रखें। उन्होंने कहा कि पुलिस को वाहन चालकों को जागरूक करने व वाहनों पर रेट्रो रिफलैक्टर टेप लगाने, पीडबल्यूडी विभाग को दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र में सडक़ पर यातायात सम्बंधी संकेत चिन्ह्न दर्शाते बोर्ड लगवाने तथा वन विभाग को सडक़ के मोड़ों पर खड़े वृक्षों एवं झाडिय़ों के कारण सम्भावित सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश पहले ही दिये जा चुके है।


       इस अवसर पर ट्रैफिक एसएचओं शहजादपुर रामकुमार ने बताया कि 18 जनवरी से 17 फरवरी तक रोड़ सेफ्टी माह मनाया जा रहा है। इस माह के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल/कालेज के विद्यार्थी न केवल स्वयं यातायात के नियमों का पालन करें बल्कि अपने परिजनों तथा आस-पड़ौस के लोगों को भी इस बारे में जागरूक करें कि सडक़ पर चलते समय ट्रैफिक नियमों का पालन कर सर्तक रहे, सुरक्षित रहे। मंच संचालन संस्कृत अध्यापक डा. जोगिन्द्र सिंह द्वारा किया गया।


         इस मौके पर एसडीएम कार्यालय के मोटर व्हीकल रजिस्ट्रेशन लिपिक अंकूर ने ड्राईविंग लाईसैंस बनवाने की प्रक्रिया, फीस आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर खण्ड़ शिक्षा अधिकारी शहजादपुर ज्योति, रा.व.मा.विद्यालय जौली के प्रिंसीपल तेजपाल, उपप्रधानाचार्य सुषमा नारायणगढ, थाना प्रभारी गुरमैल सिंह, एसडीएम कार्यालय के स्टैनों नवीन सैनी, पीडबल्यूडी विभाग के जे.ई. रोहताश तथा भारत विकास परिषद से गौरव गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *