राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में सडक़ सुरक्षा माह के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

यातायात नियमों का पालन करके सडक़ दुर्घटनाओं को जा सकता है रोका -डीएसपी अनिल कुमार।
महिला हैल्पलाईन 1091 के बारे में दी गई जानकारी और सडक़ सुरक्षा की दिलवाई गई शपथ ।
नारायणगढ़ / 09 फरवरी / न्यू सुपर भारत
डीएसपी अनिल कुमार ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके सडक़ दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। सडक़ दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों की अनदेखी करना भी है। उन्होंने कहा कि वाहन चालक खासकर युवा वर्ग न केवल स्वयं यातायात नियमों की पालना करें बल्कि अन्य लोगों को भी इस बारे में जागरूक करें। डीएसपी राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थीयों एवं कालेज स्टाफ को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोंधित कर रहे थे। उन्होंने सडक़ सुरक्षा से संबंधित विस्तापूर्वक जानकारी दी।

राजकीय महाविद्यालय में एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारियों प्रो0सुभाष कुमार, प्रो0चंचल रानी, प्रो0 गुरूप्रीत कौर, प्रो0स्वर्णजीत सिंह, प्रो0 सपना गुप्ता व प्रो0 मनीषा द्वारा प्राचार्य संजीव कुमार के दिशा निर्देशन में सडक़ सुरक्षा अभियान माह 2021 के अन्र्तगत विस्तार व्याख्यान का आयोजन करवाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डी0एस0पी0 नारायणगढ़ अनिल कुमार, एस0एच0ओ0 ट्रैफिक शहजादपुर रामकुमार, एस0एच0ओ0 महिला थाना सतविन्द्र कौर व विरेन्द्र सिंह उप निरीक्षक, ट्रैफिक शहजादपुर ने विद्यार्थियों व प्राध्यापकों की उपस्थिति में सडक़ सुरक्षा के महत्व, नियमों व निवारण उपायों के बारे में बताया। प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया एवं विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा अभियान के बारे में जागरूक किया।

इस अवसर पर सतविन्द्र कौर, एस0एच0ओ0 महिला थाना, नारायणगढ़ के द्वारा महिलाओं से संबंधित आत्म सुरक्षा, ट्रैफिक नियमों एवं महिला हैल्पलाईन 1091 के बारे में विषेष जानकारी दी। इस मौके पर सभी को सडक़ सुरक्षा शपथ दिलवाई गई एवं राष्ट्रीय गान से कार्यक्रम का समापन किया गया। मंच का संचालन डॉ0 अपूर्वा चावला ने किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।