November 25, 2024

सड़क की खुदाई से दो सप्ताह से 35 परिवारों का रास्ता बन्द, डीसी के दरबार लगाई गुहार

0

हमीरपुर / 26 फरवरी / रजनीश शर्मा


 कुठेड़ा – री – भलाना – पटलांदर सड़क का सुधारीकरण 35 हरिजन परिवारों के लिए मुसीबत बनकर सामने आया है। सड़क की खुदाई से दो सप्ताह से 35 परिवारों का रास्ता बन्द पड़ा है। प्रभावित लोगों ने डीसी हमीरपुर के दरबार में भी  गुहार लगाई लेकिन अभी तक  कोई कार्यवाही नहीं हुई है। 
कुठेड़ा के पास टिक्कर गांव के ईश्वर दास, संजीव कुमार, मनीष कुमार, वनिता देवी, विक्रमजीत, वीरेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, रमेश चंद, तारो देवी, प्रीतम चंद, इशरो देवी, लक्ष्मी, जडू राम, अंजना, अंजू, दलीप, संदला, विशाल, माया देवी इत्यादि ने डीसी हमीरपुर को 10 फरवरी को लिखित शिकायत कर रास्ता बनवाने की गुहार लगाई थी लेकिन दो सप्ताह बीत जाने पर भी ग्रामीणों की समस्या हल न हो पाई है।


चलोखर निवासी दीवान चंद ने बताया कि कुठेड़ा – री – भलाना – पटलांदर सड़क का सुधारीकरण  के चलते सड़क की खुदाई की गई जिससे गांव को चढ़ने वाले रास्ते को 15 फुट ऊंचा कर दिया गया। इसी रास्ते का प्रयोग कर 35 परिवार हैंड पम्प से पानी, दुकान , आटा चक्की और स्कूल की ओर जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे विभाग ने मनमर्जी से काम करवाया जिससे उनके गांव का सदियों पुराना रास्ता तहस नहस कर दिया।
 ग्रामीणों का रोष है कि लिखित शिकायत के बावजूद उनकी समस्या को हल करने कोई अधिकारी आजतक गांव में नहीं पहुंचा। ग्रामीणों के मुताबिक अब वे  मुख्यमंत्री हेल्पलाइन या फिर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के हमीरपुर दौरे के दौरान मिलकर अपनी शिकायत व रोष बताएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *