Site icon NewSuperBharat

दुःखद : बड़े भाई की मौत का सदमा सहन न सका छोटा भाई, हुई मौत..

हमीरपुर / 29 नवंबर / न्यू सुपर भारत /

बुधवार रात को हमीरपुर जिले के डुग्घा खुर्द गांव के निवासी विधि चंद (75) का टांडा मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया। उनके निधन का सदमा छोटे भाई चमन लाल (65) पर इतना गहरा असर पड़ा कि वीरवार सुबह जब विधि चंद का शव घर लाया गया, तो अचानक चमन लाल को दिल का दौरा पड़ा।

दिल का दौरा पड़ने से छोटे भाई की मृत्यु
परिजनों ने तुरंत चमन लाल को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना से पूरा परिवार और गांव शोक में डूब गया।

बड़े भाई की बीमारी और अंतिम संस्कार की तैयारियां
विधि चंद को तीन दिन पहले ब्रेन स्ट्रोक के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। उनका स्वास्थ्य सुधर नहीं सका और बुधवार रात को उनका निधन हो गया। वीरवार को घर में शव पहुंचने के बाद उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थीं, तभी छोटे भाई चमन लाल की मृत्यु की खबर आई।

गांव में गहरा शोक
डुग्घा पंचायत के उपप्रधान आंचल सिंह पटियाल ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच गहरा प्रेम था और बड़े भाई की मौत का सदमा छोटे भाई सहन नहीं कर सके। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से गांव में गहरा शोक व्याप्त है।

Exit mobile version