December 22, 2024

एस.ए. जैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल अम्बाला शहर से एक साईकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0

अम्बाला / 8 नवम्बर / न्यू सुपर भारत


उपायुक्त विक्रम सिंह ने भारत स्काउट एंड गाईड के स्थापना दिवस के अवसर पर आज सोमवार को एस.ए. जैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल अम्बाला शहर से एक साईकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले उन्होंने यहां पर आयोजित कार्यक्रम में कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वाले स्काउट एंड गाईड के प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन भी किया।

उपायुक्त ने इस मौके पर भारत स्काउट एंड गाईड, एनसीसी, एनएसएस द्वारा कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों के लिये जो कार्य किये गये हैं, उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत स्काउट एंड गाईड से जुड़े विद्यार्थियों को समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने का एक अच्छा प्लेटफार्म मिलता है। उन्हें प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों के कार्य का अनुभव भी मिलता है।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान स्टूडेंटस को सर्टिफिकेट भी मिलता है, जोकि उन्हें सरकारी नौकरी व निजी क्षेत्र में जाने पर इसका लाभ भी प्राप्त होता है। उन्होंने इस मौके पर स्काउटस से यह भी अपील की कि वे जिस प्रकार से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, उसे और अच्छे तरीके से करें। उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सीनेशन के कार्य में भी भारत स्काउट एंड गाईड ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। उन्होंने कहा कि अम्बाला जिला में लगभग 50 हजार स्काउटस हैं। उन्होंने स्काउटस के माध्यम से अन्य को भी इनसे जुडऩे बारे कहा।


यहां पंहुचने पर स्कूल प्रिंसीपल नीरज बाली, जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ के प्रधान राजिन्द्र जैन, सचिव राजीव जैन, स्काउट मास्टर सद्दाम हुसैन, डीआईसी स्काउट मनोज कुमार, डीओसी संजय कौशिक सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

स्काउट मास्टर सद्दाम हुसैन ने उपायुक्त को भारत स्काउट एंड गाईड द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे विस्तार से जानकारी दी और बताया कि आज जो यह साईकिल यात्रा यहां से रवाना की गई है, वह शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए वापिस स्कूल में आकर सम्पन्न होगी। स्कूल प्रिंसीपल ने स्कूल की उपलब्धियों एवं अन्य कार्यों बारे भी उपायुक्त को विस्तार से जानकारी दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *