ऊना / 5 मार्च / एन एस बी न्यूज़
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र रविवार को सुबह 10 बजे जिला स्तरीय महिला दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय ऊना में मनाया जाएगा, जिसमें केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्यतिथि होंगे।
उन्होंने कहा कि इसके बाद ग्रामीण विकास मंत्री सुबह 11 बजे झलेड़ा जाएंगे, जहां वह स्वां वुमेन फेडरेशन के वार्षिक महिला सम्मेलन में अनुराग ठाकुर के साथ शरीक होंगे। शाम 3 बजे वीरेंद्र कंवर झलेड़ा से पालमपुर के लिए रवाना होंगे। प्रवक्ता ने कहा कि सोमवार को प्रातः 11 बजे कंवर हटली में अति निर्धन पशु कल्याण समिति के कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि शामिल होंगे। मंगलवार को ग्रामीण विकास मंत्री शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे।