January 15, 2025

ग्रामीण विकास मंत्री ने किया 12 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत सामुदायिक भवन नेरी का लोकार्पण

0


ग्रामीण विकास विभाग में भर्ती होंगे 300 पंचायत सचिव: वीरेन्द्र कंवर

हमीरपुर / 04 अक्तूबर /एनएसबी न्यूज़

ग्रामीण विकास, पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा है कि ग्रामीण विकास विभाग में 300 पंचायत सचिवों की भर्ती की जाएगी।  यह जानकारी उन्होंने नेरी में वीरवार को देर सायं 12 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत सामुदायिक भवन नेरी का लोर्कापण करने के उपरान्त जनसभा को संबोधित करे हुए दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग में विकास कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए इन सचिवों को नियुक्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में आवश्यकता अनुसार जेई, तकनीकी सहायक या जीआरएस की भी नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार क पंचायती राज विभाग में नियुक्त इन वर्गों के कर्मचारियों के लिए स्थायी नीति बनाने की पहल भी की है। जिससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा है। 
विकास कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखने लिए ग्रामीण विकास विभाग में तकनीकी विंग बनाया गया है। जिसमें हर पंचायत में पंचायत सचिव, दो पंचायतों पर तकनीकी सहायक व दो या तीन पंचायतों पर जीआरएस की नियुक्ति को सुनिश्चित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि कर्मचारी विकास कार्यों में गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखें।  


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल को गरीब मुक्त राज्य बनाने की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 2.82 लाख परिवार बीपीएल में से हमीरपुर जिला के सभी परिवारों सहित  एक लाख परिवारों का चयन किया गया है। सरकार उन्हें बीपीएल से उपर उठाने के लिए कृषि, पशुपालन, मधु मक्खी पालन या अन्य व्ययवसाय करने के लिए पूरी सहायता करेगी। उन्हें आवश्यकता अनुसार ग्रामीण शिल्पकारी का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इन परिवारों को बिजली व पानी के साथ-साथ निशुल्क गैस भी उपलब्ध करवाई जाएगीं तथा नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आयुष्मान भारत का कार्ड भी बनाया जाएगा।   
सरकार गरीबी उन्मूलन केे लिए मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना शुरू करने जा रही है। इसके तहत कोई कोर्स न करवाकर वर्कशाप में ही काम सिखाया जाएगा। काम सीखने के लिए एक साल तक सरकार 5 हजार प्रति माह प्रदान करेगी तथा सीखाने वाले को भी 1500 रुपये प्रति माह दिए जायेंगे।।  
इस अवसर पर विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने लोगों से प्राकृतिक खेती को अपनाने पर बल दिया। 
जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने भी जनसभा को संबोधित किया। मण्डलाध्यक्ष बलदेव धीमान, प्रधान नेरी पुष्पा ठाकुर, एसडीएम डॉ चिरंजी लाल, तहसीलदार राजीव ठाकुर, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई एवं स्वास्थ्य विभाग नीरज भोगल, लोक निर्माण विभाग विवेक शर्मा, पीओ डीआरडीए कमल देव सिंह कंबर, डीपीओ रमेश कपूर, बीडीओ अस्मिता ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *