Site icon NewSuperBharat

समारोह की सफलता के लिए ग्रामीण विकास मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक

ऊना / 17 अगस्त / न्यू सुपर भरत

प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम के तहत कुटलैहड़ विस क्षेत्र के बंगाणा में 23 अगस्त को भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय सूचना प्रसारण, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्यतिथि होंगे। यह बात ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज समारोह की तैयारियों पर बंगाणा में बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। 

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि समारोह 23 अगस्त को दोपहर एक बजे आरंभ होगा। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों से संबंधित प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी, जिसमें कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में आजादी के पश्चात के विकास के सफर को दर्शाया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि समारोह के लिए सरकारी स्तर पर उच्च स्तरीय व्यवस्था प्रबंधन किया जाएगा तथा समारोह में 5000 लोगों के बैठने, आनेजाने तथा खानपान संबंधी व्यवस्था की जाएगी।इस अवसर पर भाजपा कुटलैहड़ मंडल के अध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल व महासचिव कैप्टन प्रीतम सिंह डढवाल, ऊना भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष सूरम सिंह,

कुटलैहड़ भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष बलवंत सिंह वर्मा, बीडीसी बंगाणा के अध्यक्ष देव राज शर्मा, एसडीएम बंगाणा योगराज धीमान, तहसीलदार बंगाणा राहुल शर्मा, बीडीओ बंगाना यशपाल परमार, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शशि पाल धीमान, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अश्विनी कुमार बंसल सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Exit mobile version