December 26, 2024

90 लाख से बनने वाले विश्राम गृह व पंचवटी पार्क का ग्रामीण विकास मंत्री ने किया भूमिपूजन

0

ऊना / 11 मई / न्यू सुपर भारत

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज ग्राम पंचायत बरनोह में 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले जल शक्ति विभाग के पानी की गुणवत्ता तथा निगरानी प्रशिक्षण केंद्र तथा 34.5 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पंचवटी पार्क का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि दोनों परियोजनाओं का निर्माण कार्य तीन माह में पूरा किया जाएगा।

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बरनोह पंचवटी पार्क में ओपन जिम का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बरनोह में खेल का मैदान निर्माण के लिए 20 कनाल भूमि का चयन कर लिया गया है। जैसे ही भूमि विभाग के नाम स्थानांतरित कर दी जाएगी, वैसे ही धन का प्रावधान कर मैदान का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में पूरे कुटलैहड़ का एक समान का विकास किया गया है।

अप्पर कुटलैहड़ के साथ-साथ निचले कुटलैहड़ में भी अनेकों विकास परियोजनाएं संचालित की जा रही है। समूर में 17.50 करोड़ रुपए से लता मंगेशकर कला केंद्र का आधुनिक भवन बनाकर तैयार किया गया है। इसके अतिरिक्त समूर स्कूल में साइंस ब्लॉक के लिए 70 लाख रुपए दिए हैं, जबकि प्राइमरी स्कूल को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया गया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि 9 करोड़ रुपए की लागत से बरनोह-झंबर सड़क, बरनोह डंगेहड़ा रैनसरी सड़क के निर्माण पर 4.50 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।

बरनोह में मुर्राह प्रजनन फार्म तथा पशुओं का आंचलिक पशु अस्पताल बनाया जा रहा है, जिसे दो महीने में पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ-साथ बसाल में डेयरी का उत्कृष्ठता केंद्र 47 करोड़ रुपए से बनने जा रहा है, जिसके लिए डेनमार्क की सरकार के साथ समझौता हुआ है। कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आम आदमी को राहत देने के लिए 125 यूनिट तक बिजली फ्री, ग्रामीण क्षेत्रों में पानी फ्री, रसोई गैस के प्रति वर्ष तीन सिलेंडर फ्री, महिलाओं के लिए बस में किराया आधा कर दिया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा 80 वर्ष से घटाकर 60 साल कर दी है। मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत प्रदेश में साढ़े तीन लाख गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते समाज का हर वर्ग प्रभावित हुआ है और किसी न किसी रूप में उसे लाभ पहुंचा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *