ऊना / 26 जून / न्यू सुपर भारत
ग्राम पंचायत बसोली के सामुदायिक भवन में आयोजित तीन दिवसीय एचपी स्टेट यूट मैन बॉक्सिंग प्रतियोगिता-2022 का आज समापन हुआ। प्रतियोगिता के समापन समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बसोली पंचायत को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से युवाओं में खेलों के प्रति नया उत्साह और प्रेरणा उत्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि अधिकतर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन शहरी क्षेत्रों में किया जाता है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को भी आगे आने के लिए एक मंच मिलेगा जिसका लाभ लेकर वे स्वयं को राष्ट्र व अंतरर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगितओं के लिए तैयार कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार में सूचना एवं प्रसार तथा युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद अनुराग सिंह ठाकुर प्रदेश में खेल गतिविधियों के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उनके द्वारा सासंद खेल महाकुभ की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे आने के लिए एक मंच प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सांसद खेल महाकुभ के फाईनल में पहुंचने वाले खिलाड़ियों के लिए कोचिंग की विशेष व्यवस्था की जाती है।
उन्होंने बताया कि सांसद खेल महाकुभ के सार्थक व सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं जिसके फलस्वरुप आज हजारों नौजवानों का खेलों के प्रति रुझान बढ़ा है। उन्हांने कहा कि हम सभी को गर्व होना चाहिए कि जिला ऊना ने राष्ट्र व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए मैडल भी जीते हैं। उन्होंने बताया कि पदमश्री चरणजीत सिंह ने 1964 में हॉकी में भारत के लिए गोल्ड मैडल हासिल किया। युवा खिलाड़ी निषाद कुमार ने पैरा ऑलम्पिक्स में सिल्वर मैडल हासिल किया।
इसके अलावा सुरजीत सिंह ने भारतीय वॉलीबाल टीम का बतौर कैप्टन लगातार तीन बार नेतृत्व किया है।वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। सरकारी नौकरियों में खेल कोटे में तीन प्रतिशत के आरक्षण का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हॉकी के लिए दूसरा एस्ट्रोटर्फ जिला सिरमौर के नाहन में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बंगाणा में इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है जिस पर लगभग 4.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
इस खेल स्टेडियम में बॉक्सिंग का रिंग भी स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कबड्डी में विजेता रहे अजय ठाकुर व शूटर विजय सिंह को प्रदेश सरकार द्वारा डीएसपी के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेल के क्षेत्र में अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करना प्रदेश सरकार का ध्येय है।इस मौके पर मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने सामुदायिक भवन, बसोली के लिए 3 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
इस प्रकार रहा प्रतियोगिता का परिणामतीन दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन 12 मैच खेले गए। प्रतियोगिता में अव्वल रहे खिलाड़ियों में 48 किलो वर्ग में किन्नौर के जगजीत, 51 किलो वर्ग में बिलासपुर के प्रियांशु, 54 किलो में हमीरपुर के सुशांत, 57 किलो में मंडी के बादल, 60 किलो में बिलासपुर के आर्यन नेगी, 63.5 किलो वर्ग में बिलासपुर के ऋषभ देव, 67 किलो में ऊना के तेजेश्वर, 71 किलो में शिमला के कार्तिक ठाकुर,
75 किलो में मंडी के विश्वजीत, 80 किलो में साहिल, 92 किलो में ऊना के विश्वनाथ और 92 प्लस वर्ग में मंडी के अजय चंदेल ने अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर विजेता का खिताब जीता।इस अवसर पर एचपीबीए के महासचिव सुरिन्द्र शांडिल, जिला बॉक्सिंग ऐसोसियेशन के अध्यक्ष बलवंत ठाकुर, बीडीसी सदस्य परविन्द्र कौर, बसोली की प्रधान शशि देवी व उपप्रधान बलदेव सिंह, पूर्व उपप्रधान सतनाम सिंह, पुष्पिन्द्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।