ऊना / 20 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्सय व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने आज यहां हिमाचल प्रदेश राज्य संग्रहालय एवं भाषा एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 20 से 24 अक्तूबर तक चलने वाले पांच दिवसीय कला एवं शिल्प मेले का विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि उत्सव, मेले व त्योहार प्रदेश की विविधता से भरी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के परिचायक होने के साथ-साथ जीवन में एक नई स्फूर्ति, उत्साह एवं सामाजिक समरसता का भी संचार करते हैं। उन्होंने कहा कि मेले व उत्सव जहां एक ओर भावी पीढ़ीयों को हमारी पुरातन संस्कृति से रूबरू करवाने व विचारों को सांझा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तो वहीं इनसे हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण व संवर्धन भी होता है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मेलों के आयोजन से युवाओं को स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिकी को मजबूत करने प्र्रेरणा मिलती है। वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि विलुप्त हो रही शिल्प कलाओं को पुनर्जीवित करने व उनके संरक्षण के लिए ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग द्वारा एक योजना तैयार की जा रही है जिसके तहत शिल्प कला सीखने वाले बेरोजगार युवाओं को सरकार द्वारा 5 हजार रूपये की राशि जबकि इस कला को सिखाने वाले मास्टर ट्रेनर को 1500 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी। ग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने मेले में विभिन्न विभागों तथा गैर-सरकारी संस्थाओ द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। इस मौके पर हिमाचल राज्य संग्रहालय के अध्यक्ष हरि सिंह चौहान ने इन प्रदर्शनियों के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में अधिकतर स्टाल हाथों द्वारा तैयार की गई वस्तुएं हैं जिससे युवाओं को अपनी आजीविका कमाने में भी मदद मिलती है।
मेले के प्रथम दिन जिला के महाविद्यालयों के लिए चित्र-कला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें लगभग 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय, अंब के नीरज कुमार व आरूषि क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे जबकि राजकीय महाविद्यालय, ऊना की अंजलि तृतीय स्थान पर रही। विजताओं को पुरस्कार भी दिए गये।
इस मौके पर आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर वॉयस ऑफ हिमाचल कि विजेता साहिल शर्मा ने भी अपनी मनमोहक गायकी से मेले में समां बांध दिया तथा उपस्थित लोगों ने उसकी गायकी की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. सुरेश चन्द जसवाल, जिला पंचायत अधिकारी रमण कुमार शर्मा, परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजीव कुमार व जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। -000-