ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने चंगर में बांटे फ्री गैस कनेक्शन
ऊना / 18 फरवरी / न्यू सुपर भारत
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज कुटलैहड़ विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत चंगर में 32 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए।
लाभार्थियों में चंगर, हंडोला तथा जगातखाना के पात्र परिवार शामिल रहे।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गृहिणी सुविधा योजना के तहत अब तक पूरे प्रदेश में 3.23 लाख परिवारों को निशुल्क गैस प्रदान किए हैं, जबकि केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत 1.36 लाख परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन दिए गए हैं।
कंवर ने कहा कि वर्ष 2019 में हिमाचल प्रदेश देश का पहला चूल्हा धुंआमुक्त राज्य घोषित किया गया है, जो बहुत बड़ी उपलब्धि है। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि गृहिणी सुविधा योजना पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक सिद्ध हुई है और महिलाओं को चूल्हे के धुएं से स्वास्थ्य से पड़ने वाले विपरीत प्रभाव से भी मुक्ति मिली है, जिससे महिला सशक्तिकरण को नया आयाम मिला है।इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, भाजपा नेता अमृतलाल भारद्वाज तथा जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक राजीव शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।