शिमला / 21 जनवरी / न्यू सुपर भारत
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने आज यहां विधानसभा क्षेत्र कसुम्पटी के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड एवं जल शक्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।अनिरूद्ध सिंह ने हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अधिकारियों को सभी ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में प्राकृतिक कारणों के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित होती है वहां मुरम्मत कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की व्यवस्था की जानी चाहिए।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सभी पेयजल व सिंचाई योजनाओं से समयबद्ध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने क्षेत्र में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी भी ली तथा जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
इससे पहले, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पंकज डढवाल तथा जल शक्ति विभाग की मुख्य अभियंता अंजू शर्मा ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड एवं जल शक्ति विभाग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।