नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए चलाएं विशेष जागरूकता अभियान – एडीसी दिव्यांग
नाहन / 16 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
जिला सिरमौर में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम की बैठक अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने निर्वाचन विभाग को निर्देश दिए कि जिले के ऐसे युवा व युवतियां जिनकी आयु 18 व 19 वर्ष के बीच है, उन्हें मतदाता सूची में शामिल करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि राजकीय महाविद्यालय नाहन व सराहां में ऐसे युवा, जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है, का मतदाता सूची में पंजीकरण करने के लिए विशेष शिविर व कार्यशाला का आयोजन किया जाए।
उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र को नए मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए अपना योगदान देने के लिए कहा और नए मतदाताओं को मतदाता सूची में पंजीकरण करने के लिए सभी औपचारिकताओं से अवगत करवाने को कहा। अतिरिक्त उपायुक्त ने 18 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांग युवाओं का मतदाता सूची में पंजीकरण करने के लिए विशेष कदम उठाने के भी निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि 1 नवंबर 2021 को मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया के सहयोग से किसा भी कार्यक्रम को जन-जन तक त्वरित पहुंचाया जा सकता है इसलिए स्वीप से संबंधित किसी भी गतिविधि को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में तहसीलदार निर्वाचन राजेश तोमर तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।