December 23, 2024

आरटीए सचिव शालिनी चेतल ने किया ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

0

फतेहाबाद / 24 नवंबर / न्यू सुपर भारत

आरटीए सचिव शालिनी चेतल ने बुधवार को स्थानीय बाल भवन प्रांगण में ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण अनिवार्य है, जिसके लिए नागरिकों को जिला हिसार या जिला कैथल में जाना पड़ता था। आरटीए सचिव ने बताया कि अब जिला के नागरिकों को ड्राइविंग का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अन्य जिलों में नहीं जाना पड़ेगा।

जिलावासियों को प्रशिक्षण की सुविधा यहां उलपब्ध होगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले जिला के नागरिकों को ड्राइविंग प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए दूसरे जिलों में जाना पड़ता था। इस दौरान नागरिकों को बड़ी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता था।

आरटीए सचिव शालिनी चेतल ने बताया कि अशोका लेयलेंड द्वारा ड्राइविंग प्रशिक्षण संस्थान खोला गया है। जिला के इच्छुक नागरिक यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इस संस्थान में प्रशिक्षणार्थियों को सभी प्रकार की प्रशिक्षण संंबंधित सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने जिला में ड्राइविंग प्रशिक्षण संस्थान खोलने पर अशोका लेयलेंड के प्रतिनिधियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस संस्थान के खुलने से नागरिकों के समय व धन की बचत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *