February 2, 2025

आरटीए सचिव शालिनी चेतल ने प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को दी शुभकामनाएं

0

फतेहाबाद / 22 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा राज्य स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिताओं का जिला स्तर पर 23 अक्टूबर तक आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शुक्रवार को बाल भवन प्रांगण में तृतीय ग्रुप व चतुर्थ ग्रुप (कक्षा 11वीं व 12वीं तक) के बच्चों हेतु एकल नृत्य, ग्रुप डांस, पोस्टर मेकिंग, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, थाली पूजन/कलश डैकोरेशन व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की सचिव शालिनी चेतल ने आयोजित इन प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिशि शिरकत करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की प्रशंसा की व आगे की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी जगदीश खटाणा ने बताया कि इन सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो में से एकल नृत्य व ग्रुप नृत्य के बच्चों को डिवीजनल स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग दिलवाया जाएगा तथा अन्य सभी प्रतियोगिताओं के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सीधे तौर पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग दिलवाया जाएगा।

इन प्रतियोगिताओं में विजेता सभी बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष महावीर कौशिक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका सुमन आर्य, हेमा रानी, संतोष देवी, नेहा, भूपेन्द्र, अमर मोंगा, सीमा रानी, ललिता रानी, ओपी कादयान एक्सपर्टस द्वारा निभाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *