January 11, 2025

विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं के स्त्रोत सुदृीढ़ीकरण के लिए 97 करोड़ रूपये की योजना पारित

0

बिलासपुर / 25 जून / न्यू सुपर भारत

जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बिलासपुर की कार्य योजना को अंतिम रूप देने के लिए उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन पंकज राय, की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें सदर तथा श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में  जिला बिलासपुर के कोलडैम जलाशय से जल शक्ति उपमंडल बिलासपुर और जुखाला के तहत 38 विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं के स्त्रोत सुदृीढ़ीकरण के लिए एक नई योजना पारित की गई।

जल जीवन मिशन के दिशा-निर्देशों के अनुसार योजना से जिला की विभिन्न 32 पंचायतों 191 गांव की 465 बस्तियां में 70 एलपीसीडी की दर से पेयजल आपूर्ति स्तर को पूरा करने और बनाए रखने के लिए लगभग रु. 97 करोड़ 02 लाख रूपये व्यय किए जाएंगे।


उपायुक्त ने कहा कि गर्मी के मौसम के दौरान सभी योजनाओं हर साल मार्च से जून के दौरान 4 महीने के लिए स्रोतों का निर्वहन 75 प्रतिशत से भी कम हो जाता है। इस प्रकार इन सभी स्रोतों में उपलब्ध डिस्चार्ज लगभग 25 प्रतिशत ही रहता है। इसके अतिरिक्त बरसात के मौसम में भी ये योजनाएं बाढ़ और उच्च मैलापन के कारण गैर-कार्यात्मक हो जाती हैं

इसलिए इन योजनाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए उपरोक्त योजना को पारित कर सरकार को भेजा जा रहा है।बैठक में जल शक्ति विभाग के अधीशाषी अभियंता आर के वैद्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार, वन मंण्डलाधिकारी अवनी भूषण रॉय, सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।ं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *