Site icon NewSuperBharat

केंद्र सरकार द्वारा धर्मपुर क्षेत्र के लिए 145 करोड़ रुपये की तटीकरण परियोजना स्वीकृत: Mahendra Singh Thakur

मंडी / 21 मई / न्यू सुपर भारत

जलशक्ति, बागवानी, राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 145 करोड़ रुपये की एक परियोजना स्वीकृत की गई है, जिससे क्षेत्र की सकरैण, थोटू, मलोड, समौड खड्ड व डोल नाला के तटयीकरण का कार्य किया जाएगा । वे आज धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के तडून, सकोह, डेढल, जोह, ननसाई, सिधपुर, बाहली, गुुुुजर गेेहरा, ततोहली, मल्हौड, छेज, नरैणगढ, अप्पर थाती में जन समस्याएं सुनने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले ग्राम पंचायत भवन ततोहली परडाणा का शिलान्यास, पशु औषधाालय ततोहली परडाणा का शुभारंभ, नरैणगढ मेें 10.73 लाख रुपये की लागत से बने जीप योग्य सड़क का उदघाटन, 62.11 लाख रूपये की लागत से बनी अप्पर थाती सड़क का उदघाटन तथा 19 लाख रूपये से बनने वाली छेेेज सम्पर्क सड़क का भूमिपूजन भी किया।

महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार के लगभग साढ़े चार साल के कार्यकाल में कोविड- 19 संक्रमण के कठिन समय के बावजूद भी हिमाचल प्रदेश में विकास के नये आयाम स्थापित किये गए हैं। उन्होने कहा कि क्षेत्रवाद, जातिवाद व धर्मवाद से ऊपर उठकर प्रदेश का एक समान विकास सुनिश्चित किया है। साथ ही कहा कि कोरोना संकट के बीच भी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश में विकास की गति को थमने नहीं दिया ।

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के प्रत्येक घर को नल व नल में शुद्ध पेयजल की सुविधा सुनिश्चित की है। सरकार के प्रयासों सेे प्रदेश में  आज  कहीं  भी सूखे की स्थिति नहीं है ।उन्होनें कहा कि क्षेत्र में सिंचाई योजनाओं के शीघ्र ही निकट भविष्य में शुभारंभ होने से यहाँ के स्थानीय किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को एक फल राज्य के तौर आगे ले जाने के लिये प्रदेश के निचले व मध्यम क्षेत्रों के सात जिलों के लिये 1825 करोड़ रूपये के एचपी शिवा प्रोजैक्ट की शुरुआत की है। इसके माध्यम से जहां किसानों व बागवानों को उच्च गुणवत्ता युक्त विभिन्न फलों के पौधे मुहैया करवाये जा रहे हैं वहीं सिंचाई सुविधा के साथ-साथ, जमीन की सोलरयुक्त बाड़बंदी की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है।

उन्होंने इस प्रोजेक्ट को रोजगार व कमाई का बेहतर विकल्प बताया तथा अधिक से अधिक लोगों  को  विशेषकर बेरोजगार युवाओं को शिवा प्रोजेक्ट के  साथ  जुड़ने का  आहवान किया है ताकि उन्हंे घर द्वार ही रोजगार उपलब्ध हो सके ।

जल शक्ति मंत्री ने लोगों को  विकास कार्यों में  सहयोग   देने को कहा ।उन्होंने  प्राकृतिक पेयजल स्त्रोतों को भी सहेज कर रखने को कहा। उन्होंने ठेकेदारों से विभिन्न विकास कार्यों को को समयबद्ध व गुणवत्तायुक्त करने को कहा। उन्होंने  कहा कि  ततोहली परडाणा  पंचायत के खरोटा में सैंटर आफ एकसीलैंस,  हाइड्रोलोजी ट्रेनिंग सैंटर तथा मशरूम उत्पादन केन्द्र खोले गए हैं ।


उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र में 42 छोटे-बड़े पुल निर्माणाााधीन  हैं जिनमें 27 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा कोठीपतन पुल, 27 करोड़ रूपये की लागत से बन रहा विलेशर पतन तथा 5 करोड़ रुपये का निर्माणाधीन कांडापतन पुल मुख्य हैं। उन्होंने कहा कि  जहां  प्रदेश  में  415 नई पंचायतों का गठन किया गया, वहीं  धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र में भी 9 नई पंचायतें गठित की गई।


    उन्होंने महिला मंडल तडून को भवन निर्माण हेतु 3 लाख रूपये, महिला मंडल सकोह को 30 हजार रुपये, डेढल महिला मंडल को भवन निर्माण के लिए 3 लाख रुपये, बाहली में महिला मंडल को 30 हजार रूपये, महिला मंडल गुजर गेहरा को 25 हजार रूपये देने की घोषणा की ।


इस अवसर पर समोड पंचायत प्रधान प्रताप सकलानी, सिद्धपुर पंचायत की प्रधान रीता देवी, ततोहली पंचायत की प्रधान ममता सहित विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी व  विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version