November 24, 2024

संधोल-बरच्छबाड़ पेयजल योजना पर 115 करोड़ रुपये खर्च – ठाकुर महेन्द्र सिंह

0

मंडी / 11 सितंबर / न्यू सुपर भारत

महेंद्र सिहं ठाकुर ने कहा कि सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए करीब 100 करोड़ रुपये से बनने वाली संधोल-बरच्छबाड़ सिंचाई योजना से खेतों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस स्कीम के बनने से किसान व बागवान अपने फसलों की अच्छी बंपर पैदावार ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि करीब 115 करोड़ रुपये से निर्मित संधोल-बरच्छबाड़ पेयजल योजना के बनने से यहां के लोगों को 24 घंटे समुचित मात्रा में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति मुहैया होगी।

यह बात जलशक्ति मंत्री ने सरकाघाट के पौंटा में करीब 5.40 करोड़ रुपये से बनने वाले जल जीवन मिशन के अंतर्गत रोपड़ी, चौक और बहु ग्राम पेयजल योजनाओं के स्त्रोत सुदृढ़ीकरण के तहत ग्रामीण जल एवं स्वच्छता समिति के बैठक कक्ष का शिलान्यास करने बाद कही।  
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने पौने पांच वर्ष में शानदार कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र विकास की दृष्टि से प्रदेश में अग्रणी है। उन्होने कहा कि प्रदेश में सभी क्षेत्रों में एक समान विकास किया जा रहा है।  
जलशक्ति मंत्री ने कहा कि सरकाघाट के बरच्छबाड़ में करीब 35 करोड़ रुपये से प्री-कोचिंग सैन्य अकादमी बनाई जा रही है। सैन्य अकादमी में प्रदेश के बच्चों को सेना में भर्ती होने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी।  

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 95 फीसदी से अधिक   परिवारों को पेयजल के नये कनेक्शन प्रदान किए हैं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन एवं अन्य स्कीमों के लिए केन्द्र सरकार राज्य को हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि गत अढाई साल में राज्य में 8.88 लाख से अधिक घरों में नए नल कनेक्शन लगाए गए हैं और समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।

महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के निचले क्षेत्रों के किसानों व बागवानों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार ने एचपी शिवा प्रोजेक्ट की शुरूआत की है। इस प्रोजैक्ट के जरिए राज्य के 7 जिलों में बागवानों व किसानों की आर्थिकी स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए करीब 1825 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इस प्रोजैक्ट के जरिए युवाओं को घरद्वार पर स्वरोजगार के अवसर मिल रहे हैं।  

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में किराये में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की है। वहीं, आम आदमी के लिए न्यूनतम बस किराये में कटौती की है। इसके अलावा राज्य के विद्युत उपभोक्ताओं को 125 यूनिट विद्युत प्रतिमाह निःशुल्क प्रदान की जा रही है और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मुफ्त पेयजल सुविधा दी जा रही है।  
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सहायिकाओं और आशा कार्यकर्ताओं के मासिक मानदेय में वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि सिलाई अध्यापिकाओं, मिड-डे-मील वर्क्ज, जलवाहकों (शिक्षा विभाग) के मानदेय में भी इजाफा किया गया हैं। इस मौके पर जलशक्ति मंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना।

विधायक कर्नल इन्द्र सिंह ने जलशक्ति मंत्री का स्वागत किया तथा सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकाघाट के लिए राज्य सरकार ने हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जा रहा है, हर घर नल से पेयजल, आयुषमान भारत, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड योजना, मुफ्त शिक्षा जैसी तमाम जन-कल्याणकारी योजनाएं चलाई हुई हैं।

कार्यक्रम में भाजपा संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के अध्यक्ष दिलीप ठाकुर, मंडलाध्यक्ष निशा ठाकुर, मंडल महामंत्री राम लाल कौशल व चन्द्रमणी, अंजू शर्मा, पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारी, पार्टी कार्यकर्ता सहित तमाम विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *