November 16, 2024

संस्कृति के संरक्षण मेंं युवाओं की भूमिका अहम:डीसी

0

ऊना / 24 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़

देहलां स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में गत दिवस जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें 22 सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों के 110 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

उत्सव में एकल गीत, एकल नृत्य, वाद्य यंत्र संगीत और चित्रकला जैसी प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया। कला उत्सव में उपायुक्त ऊना संदीप कुमार बतौर मुख्य अतिथि शिकरत की। इस अवसर पर कमांडिंग आफिसर शालिनी अग्रिहोत्री विशेष रूप से उपस्थित रहीं। यह जानकारी जिला परियोजना अधिकारी डाईट देवेंद्र सिंह चौहान देते हुए बताया कि इस कला उत्सव में देहलां स्थित आश्रय संस्थान के दिव्यांग बच्चों ने योगा पर आधारित एक विशेष प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अपने संबोधन में उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि ऐसे उत्सवों के आयोजन से बच्चों में अपनी संस्कृति को संजोए रखने में मदद् मिलती है व छात्रों का सर्वंगीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि संस्कृति के सरंक्षण में युवाओं की भूमिका बहुत अहम रहती है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों को अपने अन्य प्रतिभाओं प्रदशर््िात करने का अवसर प्राप्त होता है।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान अर्जित करने के अतिरिक्त गीत संगीत, नृत्य, चित्रकला, खेलकूद जैसी अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि इस प्रकार गतिविधियां उनके व्यक्तित्व के विकास में मददगार सिद्ध होती हैं। उन्होंने बताया कि  इनसे विद्यार्थी को भविष्य में अपनी आजीविका कमाने के लिये एक अन्य स्रोत का भी विकल्प रहता है। इस दौरान एकल गीत प्रतियोगिता में लड़कियों की श्रेणी में राजकीय (बालिका) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना की अंजु प्रथम, डीएवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल ऊना की स्मृति द्वितीय तथा एसएसआरवीएम ऊना की अनन्या ने तृतीय स्थान अर्जित किया जबकि लडक़ों की श्रेणी में डीएवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल ऊना का आदर्श प्रथम, स्वदेश मैमोरिल स्कूल मैहतपुर का ऋषभ, राजकीय वरिष्ठ मा॰पा॰ जखेड़ा का छात्र तृतीय स्थान पर रहा।इसी प्रकार एकल नृत्य प्रतियोगिता के छात्राओं के वर्ग में रा॰व॰मा॰पा॰ ठठल की साक्षी प्रथम, रा॰व॰मा॰पा॰ ललड़ी की पल्लवी द्वितीय और रा॰व॰मा॰पा॰ (बालिका) ऊना की नंदनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तो वहीं एकल नृत्य छात्रों के वर्ग में डी॰ए॰वी॰ सैंटेनरी पब्लिक स्कूल के ओंकार ने प्रथम, रा॰व॰मा॰पा॰ जखेड़ा के केशव ने द्वितीय तथा डी॰ए॰वी॰ सैंटेनरी पब्लिक स्कूल के ईशान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

इसके अतिरिक्त वाद्य यंत्र संगीत में लड़कियों के वर्ग में रा॰व॰मा॰पा॰ (बालिका) ऊना की कनिका तथा रा॰व॰मा॰पा॰ ठठल की वंशिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वाद्य यंत्र संगीत लडक़ों के वर्ग में डी॰ए॰वी॰ सैंटेनरी पब्लिक स्कूल के छात्र आदर्श ने प्रथम, रा॰उ॰पा॰ त्यूड़ी के छात्र बलबिन्द्र ने द्वितीय तथा रा॰व॰मा॰ पा॰ जखेड़ा के छात्र सचिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता के लडक़ों के वर्ग में जवाहर नवोदय वि॰ पेखूवेला के छात्र मुकुल ने प्रथम, रा॰व॰मा॰पा॰ ललड़ी के छात्र अनिल ने द्वितीय तथा रा॰व॰मा॰पा॰ भ्भंजाल के छात्र लक्ष्य डडवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता के लडकियों के वर्ग में रा॰व॰मा॰पा॰ पेखुवेला की छात्रा कुलप्रीत ने द्वितीय तथा रा॰व॰मा॰पा॰ (बालिका) ऊना की छात्रा दिव्यांशी ने तृतीय स्थान अर्जित किया।

इस अवसर पर प्रतिभागी स्कूलों के अध्यापकों सहित डाईट के मनीश पटयाल, महेन्द्रर सिंह, विवेक दत्ता, संजीव सिंह, रणमीक सिंह, राज कुमार, ललित मोहन, राज कुमार, अतुल सूद, कुलदीप कुमार, भुपिन्द्र सिंह, अशोक कुमार, श्रीमति ममता भारद्वाज, सुखबिन्द्र कौर, वन्दना शर्मा, सीमा देवी, शुभ लता, उर्वशी, जसबिन्द्र कौर, सुखवीर कौर, सुषमा देवी व प्रशिक्षु अध्यापक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *