Site icon NewSuperBharat

सांपला में 7 फरवरी को आयोजित होगा रक्तदान एवं सांस्कृतिक महोत्सव

रोहतक, 01 फरवरी / राजन चब्बा।  

स्वामी परमानन्द धर्मार्थ ट्रस्ट एव भारत विकास परिषद् सांपला शाखा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान महोत्सव के निमत्रंण पत्र का विमोचन बाबा कालीदास धाम में महायोगी श्री श्री 1008 बाबा कालीदास कृष्णानंद  परमहंस जी महाराज के कर कमलों से किया गया। स्वामी परमानंद धर्मार्थ ट्रस्ट के चेयरमैन पं. विजय कुमार बृजवासी नें बताया कि रक्त्दान महोत्सव का आयोजन 07 फरवरी रविवार को सूर्या हॉस्पिटल, गवर्नमेंट हाई स्कूल के सामने, दिल्ली रोड़ रोहतक में प्रातः 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक किया जाएगा। भारत विकास परिषद् सांपला शाखा की सचिव सुविधा शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।


कार्यक्रम संयोजक परशुराम विश्व हिन्दु संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, स्वामी परमानन्द धर्मार्थ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष एवं झज्जर बैंक आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के प्रधान पं. लोकेश शर्मा ने बताया कि रक्तदान उत्सव में महायोगी श्री श्री 1008 बाबा कालीदास कृष्णानन्द जी महाराज का परम सान्निध्य प्राप्त होगा बतौर मुख्यअतिथि रोहतक के महापौर सेठ मनमोहन गोयल, अति विशिष्ट अतिथि महम विधायक बलराज कुण्डू, विशिष्ट अतिथि मास्टर हुक्म सिंह मैमोरियल फाउंडेशन के प्रधान जोगेन्द्र सिंह अहलावत, केन्द्रिय फिल्म सैन्सर बोर्ड के सदस्य एवं लोक गायक रामकेश जीवनपुरवाला, देश भक्ति गायिका कवि सिंह, प्रसिद्ध समाजसेवी शिवकुमार रंगीला, जिला हैड सी.एल.जी. रोहतक पुलिस सुभाष गुप्ता होगें। भारत विकास परिषद् सांपला शाखा की सचिव सुविधा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता सूर्या हॉस्पीटल के निदेशक डॉ. राजेश झा करेंगें। उन्होनें बताया की रक्तदाताओं को उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा।


इस अवसर पर भारत विकास परिषद के संयोजक महावीर धमीजा, कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजेश झा, भारत विकास परिषद् के कोषाध्यक्ष रमेश वर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Exit mobile version