Site icon NewSuperBharat

सिविल अस्पताल बैजनाथ में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित

बैजनाथ, (गौरव) : सिविल अस्पताल बैजनाथ में शुक्रवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान स्थानीय विधायक मुल्ख राज पे्रमी विशेष तोर पर मौजूद रहे। इस दौरान विधायक ने अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने की बात कही। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष 59 लाख 50 हजार का बजट पेश कि या गया। जिसमें सिविल वर्क के लिए 5 लाख 85 हजार, लैब, आई, सर्जरी विभाग, इन्वर्टर, ओ.टी. लेब के लिए विभिन्न उपकरणों को खरीदने के लिए 11 लाख 99 हजार राशि का प्रावधान रखा गया है। इसके अलावा फर्नीचर के लिए जिसमें ओ.पी.उी. टेबल, रेकस, अलमीरा आदि के लिए 3 लाख रूपये का बजट का प्रावधान किया गया। कार्यालय के खर्चों के लिए 1 लाख व कं प्यूटर व्यय के लिए 2 लाख रूपयेे व रिपेेयर वर्कस में 8 लाख 80 हजार व बाथरूम रिपेयर के लिए 2 लाा की राशि, बलिचिंग सेनेटेशन के लिए 50 हजार, बॉयोमेडीकल वेस्टेज के लिए सवा दो लाख, अन्य खर्चों के लिए 1 लाख रूपये का प्रावधाान किया गया। बैैठक में निर्णय लिया गया कि अस्पताल में चादरों, बिस्तरों व कपडों की धुलवाई मात्र 1 लाख 40 का बजट रखा गया है, जबकि पिछले बजट में ये राशि करीब 10 लाख रूपये थी। इसके अलावा अस्पताल में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर का वेतन 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार व दो हेल्परों व एक इलेक्ट्रीशियन का वेतन भी 7500 रूपये से बढ़ाकर 8500 रूपयेे करने का फै सला लिया गया। इस दोरान बीएमओ डॉ दिलावर सिंह, एसएमओ डॉ अरूण शर्मा, हेल्थ एजुकेटर जगतंबा मेहता, एसडीओ विनीत शर्मा, एसडीओ अमित चौधरी, अनिल शर्मा, प्रकाश डोगरा, डॉ विनोद गुलियानी, अमन सूद आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version