Site icon NewSuperBharat

नववर्ष पर पर्यटकों को यातायात की सुविधा देने के लिए रोडमैप किया जाएगा तैयार : उपायुक्त

धर्मशाला / 26 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिन्दल ने आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में नववर्ष के अवसर पर धर्मशाला शहर व साथ लगते क्षेत्रों में यातायात प्रबंधन बनाए रखने के लिए  कुछ हिदायतें जारी की हैं।

उपायुक्त ने यातायात पर चर्चा करते हुए कहा कि बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए पुलिस ग्राउंड  में पार्किंग की व्यवस्था की जायेगीl उन्होंने कहा कि नववर्ष के दौरान  होटल और रेस्टोरेंट 12 बजे  तक खुले रहेंगेl   इसके अलावा अलग से रोडमैप तैयार किया जाएगा ताकि धर्मशाला आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
  इस अवसर पर सभी विभागों का अधिकारी मौजूद रहे । 

Exit mobile version