Site icon NewSuperBharat

Green Avenue Colony में 20 लाख से बनेगी सड़क, सत्ती ने किया भूमिपूजन

ऊना / 11 जून / न्यू सुपर भारत

छठे राज्य वितायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ग्राम पंचायत टब्बा के तहत ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी में 20 लाख से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना के साथ भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए सतपाल सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के हर गांव का एक समान विकास किया जा रहा है। हर क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य, कृषि सहित अन्यों से जुड़ी सभी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी में 10 लाख रूपए से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसके बनने से लोगों को शादी-विवाह सहित अन्य सामाजिक आयोजनों के लिए समुचित स्थान उपलब्ध होगां। डॉ सिकंदर चौहान के घर से लेकर धर्माणी कॉलोनी तक 2 लाख रुपए से गली का निर्माण किया गया है तथा पार्क से लेकर ओपी शर्मा के घर तक गली के निर्माण के लिए 2.50 लाख रुपये स्वीकृत हो गए है जिसका कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।

इसके अलावा पार्क के सौंदर्यीकरण के लिये 2 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हो गई है। उन्होंने बताया की 60 लाख रूपए से पेयजल योजना का कार्य प्रगति पर है। इस योजना के पूर्ण होने से कॉलोनी की पेयजल की समस्या का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि हर घर के लिए पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।

कॉलोनी वासियों ने सड़क के निर्माण कार्य शुरू करने के लिए सतपाल सिंह सत्ती का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कॉलोनी के ग्रीन एवेन्यू मंदिर के महात्मा मनीषा, अध्यक्ष अर्विन्द्र चढ्ढा, डॉ राजेश कौशल, रिटायर्ड एक्सईएन ओपी शर्मा, उप प्रधान रशपाल, वार्ड मेंबर उमंग ठाकुर, प्रो. पवन कुमार, गुलशन, अजय शर्मा गोपाल कृष्ण, एक्सईएन नरेश धीमन व विनोद धीमान सहित अन्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version