Site icon NewSuperBharat

सड़क की दुर्दशा **जिलाधीश मण्डी को सौंपा ज्ञापन ।

मंडी / पुंछी 

मंडी शहर के 10,11व 12 नंबर  वार्ड के लोग सड़क की दुर्दशा के संबन्ध में वीरवार को जिला काँग्रेस कमेटी मंडी के प्रधान दीपक शर्मा के नेतृत्व में जिलाधीश  मण्डी से मिले व उन्हें इस बारे ज्ञापन सौंपा।

जिला काँग्रेस कमेटी मण्डी के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा की एक सड़क जो टारना चीफ इंजीनियर के कार्यालय से महुनाग मंदिर व मंगवाई होते हुए कैहनवाल रोड के साथ मिलती है उसकी स्थिति बहूत ही दयनीय है । वो पहले लगभग 21-22 साल पहले पक्की हुई थी और उसके बाद लगातार उपेक्षा का शिकार ही  रही है ।  उन्होंने कहा कि कभी दूरसंचार विभाग कभी आईपीएच विभाग कभी सीवरेज के कारण  इस सड़क की समय समय पर खुदाई होती रही है  और रिपेयर के नाम पर पत्थर व मिट्टी ही डालते रहे हैं बरसात या बारिश में तो इस सड़क के हालात बद्द से बद्दतर हो जाते हैं और थ्री व्हीलर वाले भी वहाँ जाने से कतराते हैं । स्थानीय निवासियों ने बताया की उन्हें इस  सड़क के कारण और वहां पड़े कीचड़ के कारण शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। स्थानीय निवासियों ने कहा की उन्होने इस सड़क की दुर्दशा के संबन्ध में कई बार विभाग को बताया पर विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंगती है । दीपक शर्मा ने कहा की स्थानीय निवासी लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली से बेहद निराश है । प्रतिनिधिमंडल ने  जिलाधीश महोदय क़ो इस समस्या का संज्ञान लेने की गुजारिश की व यहां का दौरा करने का निवेदन किया । दीपक शर्मा ने कहा की अगर प्रशासन ने इस समस्या के निदान में उपेक्षा की तो काँग्रेस पार्टी स्थानीय जनता के साथ सड़कों पर उतरने में गुरेज नहीं करेगी व संघर्ष का रास्ता अख्तियार करेगी व लोक निर्माण विभाग के कार्यालय का घेराव करेगी । 3 एम एन डी 1डी सी को ज्ञापन सौंपते हुए 

Exit mobile version