January 9, 2025

जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव के लिए आरओ-एआरओ नियुक्त

0

झज्जर / 08 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

 जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर जिला परिषद व पंचायत समिति के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की सूची में संशोधन किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने पंचायती राज संस्थाओं के छठे आम चुनाव के लिए हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम, 1994 के नियम 16 व 17 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुए रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी में प्रशासनिक कारणों से संशोधन करते हुए नए आदेश जारी किए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)के जारी नवीनतम आदेशों के तहत जिला परिषद चुनाव के लिए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह रिटॢनंग अधिकारी व सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे। पंचायत समिति झज्जर के लिए झज्जर के एसडीएम रविंद्र कुमार को रिटर्निंग अधिकारी तथा तहसीलदार नरेंद्र दलाल को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।

इसी प्रकार पंचायत समिति बहादुरगढ़ के लिए बहादुरगढ़ के एसडीएम अनिल कुमार यादव को रिटर्निंग अधिकारी तथा नायब तहसीलदार अरविंद को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। पंचायत समिति बेरी के लिए एसडीएम रविंद्र मलिक को रिटर्निंग अधिकारी तथा तहसीलदार मनोज को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।

इसी तरह पंचायत समिति बादली के लिए एसडीएम विशाल कुमार रिटॢनंग अधिकारी व श्रीनिवास तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, पंचायत समिति मातनहेल के लिए डीआरओ प्रमोद चहल को रिटर्निंग अधिकारी व अशोक कुमार तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, पंचायत समिति साल्हावास के लिए डीटीपी जेके खासा को रिटर्निंग अधिकारी व ईश्वर सिंह नायब तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा पंचायत समिति माछरौली के लिए जीएम रोडवेज एनके गर्ग को रिटर्निंग अधिकारी व जितेंद्र नायब तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।

वहीं डीएफओ विपिन कुमार व डीटीओ एवं डीईटीसी (एक्साइज)लक्ष्मी नारायण को रिजर्व में रिटर्निंग अधिकारी तथा अशोक कुमार नायब तहसीलदार व यशवीर मोर एईटीओ को सहायक रिटर्निंग अधिकारी रिजर्व रखा गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *