January 27, 2025

अचानक फूट-फूटकर रोने लगे र‍ितेश देशमुख?

0
Ritesh Deshmukh started crying

19 फरवरी / न्यू सुपर भारत

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) का वीडियो इंटरनेट (पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में रितेश अपने दिवंगत पिता विलासराव देशमुख को याद करते हुए फूट-फूटकर रोने लगते हैं। दरअसल, रितेश देशमुख रविवार को अपने पिता की एक प्रतिमा का अनावरण करने के लिए लातूर पहुंचे थे। एक आयोजित कार्यक्रम में अचानक से रितेश को अपने पिता की याद आ गई और वह रो पड़े। कार्यक्रम में मौजूद रितेश के भाई अमित देशमुख भी उनकी बातें सुनकर भावुक हो गए।

इस वीडियो में रितेश अपने पिता विलासराव देशमुख के अच्छे कामों को याद करते हैं। जब उन्होंने अपने पिता के बारे में बात की तो उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। वह कभी हाथों से तो कभी रुमाल से अपने आंसू पोंछते रहे और अपने पिता को याद करते रहे । उनकी बातें सुनकर वहां मौजूद उनकी मां वैशाली देशमुख भी काफी भावुक हो गईं और फूट-फूटकर रोने लगीं।

उन्होंने कहा- मेरे पिता को गुजरे हुए 12 साल हो गए हैं और ये कहते हुए रुंधी आवाज से वो फिर कहते चले गए। रितेश ने इस दौरान अपने चाचा दिलीप देशमुख को धन्यवाद दिया, जो हमेशा उनके परिवार के साथ खड़े रहे। एक्टर ने कहा, ‘मैंने ये बात अपने चाचा से कभी नहीं कही, लेकिन आज मैं सबके सामने ये कहना चाहता हूं कि मैं उनसे काफी प्यार करता हूं। ये मंच चाचा और भतीजे के बीच आदर्श रिश्ते का उदाहरण पेश करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *