November 25, 2024

नारायणगढ़ नगरपालिका चुनाव में प्रधान चुनी गई रिंकी वालिया

0

नारायणगढ़ / 22 जून / न्यू सुपर भारत


नगर पालिका आम चुनाव-2022 में निर्दलीय प्रत्याशी रिंकी वालिया पत्नी अमित वालिया प्रधान चुनी गई हैं। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सलोनी शर्मा ने उन्हें जीत का सर्टीफिकेट सौंपा और बधाई दी।


बता दें कि नगर पालिका चुनाव में प्रधान पद के लिए कुल 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे तथा 15 वार्डो में पाषर्द पद के लिए कुल 45 उम्मीदवार चुनाव में खड़े थे। 19 जून को हुए मतदान में 12494 वोट पोल हुए थे, जिनकी आज मतगणना की गई। प्रधान चुनी गई रिंकी वालिया को 4115 वोट मिलें हैं।

इसी प्रकार दूसरे नम्बर पर भाजपा की प्रितपाल कौर मक्कड़ रहीं, उन्हे 3054 वोट मिलें। तीसरे स्थान पर रही निर्दलीय प्रत्याशी ममता रानी को 2701 वोट मिलें। आम आदमी पार्टी की अनीत देवी को 1124 वोट मिलें, बीएसपी की कमला देवी को 955 वोट और इंडियन नेषनल लोकदल की अमिता साहनी को 255 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी षैलजा षर्मा को 180 तथा नोटा में 110 वोट पड़े हैं।


नगर पालिका नारायणगढ़ के वार्ड नम्बर 1 के पार्षद पद के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी आईना गुप्ता ने जीत दर्ज की उन्हें 453 वोट मिले जबकि रेनू बाला को 363 वोट मिले हैं और नोटा को 6 वोट पड़े।


वार्ड नम्बर 2 के निर्दलीय प्रत्याशी नरेन्द्र देव पार्षद चुने गए है उन्हें 564 वोट मिले हैं। जबकी शिव चान्ना को 217 तथा आम आदमी पार्टी के अकुंर मितल को 83 वोट व नोटा को 7 वोट पड़े हैं।
वार्ड नम्बर 3 के निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप गोयल विजयी रहे हैं। उन्हें कुल 442 वोट मिले हैं जबकि निर्दलीय प्रत्याशी संजीव कुमार को 254 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी बलजिन्द्र कुमार को 163, निर्दलीय प्रत्याशी प्रीती गोयल को 95 तथा नोटा को 9 वोट पड़े है।


वार्ड नम्बर 4 में निर्दलीय प्रत्याशी रानी धीमान कुल 286 वोट पाकर विजयी रही, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी इमरान मोहम्मद को 239 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी श्याम लाल धीमान को 126 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी पूजा रानी को 70 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी प्रवीण कुमार को 12 वोट तथा नोटा को 5 वोट पड़े हैं।


वार्ड नम्बर 5 में निर्दलीय प्रत्याशी जसविन्द्र कौर विजयी रही। उन्हें 377 वोट मिले, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी स्वाति डबलाना को 210 वोट मिलें और नोटा को 8 वोट मिले हैं।
वार्ड नम्बर 6 में निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार ने 789 वोट पाकर जीत दर्ज की। निर्दलीय प्रत्याशी पिंकी सैनी को 188 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी सीमा रानी को 23 वोट तथा नोटा को 06 वोट पड़ा।


वार्ड नम्बर 7 में निर्दलीय प्रत्याशी तरूण कुमार 352 वोट पाकर विजयी हुए, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी जय प्रकाश को 180 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी मोनिका शर्मा को 73 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी नैना कपूर को 58 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी उषा शर्मा को 52 वोट तथा नोटा में 03 वोट पड़े।
वार्ड नम्बर 8 में निर्दलीय प्रत्याशी मनीष कुमार 486 वोट लेकर विजयी रहें जबकि निर्दलीय प्रत्याशी संजीव षर्मा को 320 वोट, आम आदमी पार्टी से मोहित को 40 वोट तथा नोटा को कुल 04 वोट पड़े।


वार्ड नम्बर 9 में निर्दलीय प्रत्याशी पिंकी कांगड़ा 373 वोट पाकर विजयी रही, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी राखी देवी को कुल 214 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी सुनिता रानी को 98 वोट तथा नोटा को कुल 08 वोट पड़े।


वार्ड नम्बर 10 में आम आदमी पार्टी के ओम प्रकाश 454 वोट पाकर विजयी रहें, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी जतिन्द्र सिंह को 262 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी सुरिन्द्र कौर 160 वोट तथा नोटा को 06 वोट पड़े।


वार्ड नम्बर 11 में निर्दलीय प्रत्याशी सिम्पी गैरा कुल 871 वोट पाकर विजयी रहें, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी सविता को 311 वोट तथा नोटा को 11 वोट पड़े।
वार्ड नम्बर 12 में निर्दलीय प्रत्याशी परविन्द्र कौर कुल 447 वोट पाकर विजयी रहीं, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी पृथ्वी सिंह को 382 वोट तथा नोटा को 08 वोट पड़े।
वार्ड नम्बर 13 में निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप सिंह 267 वोट पाकर विजयी रहें, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश कुमार को 253 वोट, फू ल कुमार को 187 वोट तथा नोटा में कुल 03 वोट पड़े।


वार्ड नम्बर 14 में निर्दलीय प्रत्याशी सरोज शर्मा कुल 286 वोट पाकर विजयी रही, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी नीलम वालिया को कुल 220 वोट, आम आदमी पार्टी की गीता को 167 वोट तथा नोटा को कुल 15 वोट पड़े।
वार्ड नम्बर 15 में निर्दलीय प्रत्याशी जश्न ढींगरा कुल 541 वोट पाकर विजयी रहें, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार को कुल 377 वोट तथा नोटा को कुल 10 वोट पड़े।


बॉक्स:- मतगणना के दौरान सामान्य आब्र्जवर डॉ0 शालीन आईएएस तथा पुलिस आब्र्जवर राजिन्द्र कुमार आईपीएस मौजूद रहें। नगर पालिका चुनाव के शांतिपूर्ण एवं सही प्रकार से सम्पन्न होने पर उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सलोनी शर्मा व उनकी पूरी टीम की सराहना की।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सलोनी शर्मा ने नगर पालिका चुनाव के शान्तिपूर्ण तरीेके से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने में दिए गए सहयोग के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों, उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *