रेवाड़ी की दंपत्ति ने बालिका की प्री एडॉप्शन की सभी औपचारिकताएं की पूरी
झज्जर / 5 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
डीसी एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन मे जिला बाल कल्याण परिषद के अंतर्गत उमंग जगन्नाथ आश्रम बहादुरगढ़ संचालित है। जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि जगन्नाथ आश्रम में रह रही 13 वर्षीय बालिका को स्पेशल एडॉप्शन एजेंसी के माध्यम से रेवाड़ी दंपत्ति ने प्री एडॉप्शन लिया है।
उन्होंने बताया कि 13 वर्षीय बालिका को दंपति को प्री एडॉप्शन देकर सुखद भविष्य व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। एडॉप्शन लेने वाली दंपत्ति ने बालिका को प्री एडॉप्शन लेने के लिए सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की। दो माह तक बच्ची को प्री अडोप्शन फोस्टर केयर मे भेजा गया है। दो वर्ष पहले बालिका को अपनों ने बेसहारा कर दिया था। लेकिन उसका सहारा बनी जिला बाल कल्याण परिषद झज्जर के अंतर्गत चल रहा उमंग जगन्नाथ आश्रम, जहां बालिका का पालन-पोषण हुआ।