अम्बाला / 28 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को चंडीगढ़ से आयोजित वी.सी. के माध्यम से प्रदेशभर के उपायुक्तों से परिवार पहचान पत्र के तहत आय सत्यापन के कार्य, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, ई-ऑफिस व अंतोदय मेलों के दौरान किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए इन सभी विषयों बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
वी.सी. के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के तहत फेज का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। फेज-3 का कार्य अंतिम चरण में है तथा इस कार्य के पूर्ण होते ही फेज-4 का डाटा मुख्यालय द्वारा उपलब्ध करवा दिया जायेगा। इसलिये सभी सम्बन्धित अधिकारीगण बेहतर समन्वय के साथ परिवार पहचान पत्र के फेज-3 के तहत जो कार्य शेष बचा है, उसे जल्द पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी हम इस कार्य को करेंगे, उतनी ही जल्दी हम विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ सकेंगे।
मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल के तहत उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के सौजन्य से गांवो में कैम्प लगाकर सम्बन्धित किसानो को इस पोर्टल पर उन द्वारा जो फसल बोई जाती है, उसको अपलोड़ करवाना सुनिश्चित करें। ई-ऑफिस विषय को लेकर उन्होंने कहा कि पांच जनवरी से जिला स्तर पर सभी फाईलों का कार्य ई-ऑफिस के माध्यम से होना सुनिश्चित होना चाहिए।
वी.सी. के क्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत अंतोदय मेलों के दौरान योग्य लाभार्थियों को योजनाओं का जो लाभ दिलाया गया है, उसकी जानकारी प्राप्त की, वहीं जो आवेदन रिजेक्ट हुए थे, उसके लिये उपायुक्तों को कहा कि वे बेहतर समन्वय के साथ इन आवेदनकर्ताओं से सम्पर्क करें और प्रयास करते हुए उन्हें योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करवाएं ताकि वे अपनी वार्षिक आय को बढ़ा सकें। उन्होंने ओमीक्रोन के प्रभाव को देखते हुए जारी हिदायतों की पालना सुनिश्चित करने के तथा जो व्यक्ति विदेशों से आ रहे हैं, उनकी मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि एक जनवरी 2022 से सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना की दोनो डोज लगे व्यक्ति को ही प्रवेश मिलेगा। सम्बन्धित अधिकारी इसके दृष्टिगत जो हिदायतें जारी की गई हैं, उनकी पालना सुनिश्चित हो, इसके लिये टीमें बनाकर कार्य भी करें। उन्होंने इस दौरान तीन जवरी से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों को वैक्सीनेट करने के कार्य को भी बेहतर समन्वय के साथ करने के लिये कहा।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाते हुए बताया कि जिला अम्बाला में परिवार पहचान पत्र के दृष्टिगत आय सत्यापन के दो फेज का कार्य पूरा कर लिया गया है, फेज तीन का कार्य तीव्रता से किया जा रहा है। इस कार्य को भी जल्द पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने अंतोदय मेलों के दौरान योग्य लाभपात्रों को दी गई सुविधाओं की जानकारी भी दी। वी.सी. को देखने और सुनने के उपरांत उपायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को स्पष्ट किया कि जो दिशा-निर्देश मिले हैं, उनकी अनुपालना के तहत कार्यों में तेजी लाएं।
वी.सी. में उपायुक्त विक्रम सिंह, डीडीपीओ रेनू जैन, डीआईओ विनय गुलाटी, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी शरद, सीडीपीओ मीक्षा रंगा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।