अम्बाला / 4 मई / न्यू सुपर भारत
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को चण्डीगढ से आयोजित वीसी के माध्यम से उपायुक्तों से स्वामित्व योजना के दृष्टिगत किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए समीक्षा की और कहा कि स्वामित्व योजना के दृष्टिगत जो भी कार्य बचे हैं उन्हें तीव्रता से करें।
स्वामित्व योजना के दृष्टिगत प्रोपर्टी आईडी कार्ड का वितरण, क्लेम एंड ऑब्जैक्शन, फिक्स एसेट व इससे जुडे बिंदुओं बारे जानकारी ली। इस मौके पर वित्तायुक्त पी.के. दास ने भी स्वामित्व योजना के दृष्टिगत किए जा रहे कार्यों बारे सम्बन्धित उपायुक्तों से जिलावाईज जानकारी ली।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने वीसी के दौरान बताया कि जिला अम्बाला में प्रोपर्टी आईडी कार्ड के वितरण का कार्य बेहतर समन्वय के साथ किया गया है। वीसी में जो दिशा-निर्देश मिले हैं उसकी अनुपालना के तहत कार्यों में तेजी लाई जायेगी।
वीसी को देखने और सुनने के उपरांत उपायुक्त ने सम्बन्धित बीडीपीओ की बैठक लेते हुए स्वामित्व योजना के दृष्टिगत जो शेष कार्य बचे हैं उन्हें तेजी से करने बारे निर्देश दिए। साथ ही लाल डोरे से सम्बन्धित कोई समस्या है उसका भी निदान करें।
बैठक में एसडीएम हितेष कुमार, डीआरओ कैप्टन विनोद शर्मा, डीडीपीओ रेणू जैन, बीडीपीओ डा0 दलजीत, संजय टांक, सुमन कादियान, किन्नी गुप्ता के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।