नाहन / 14 जुलाई / न्यू सुपर भारत
जिला सिरमौर में प्रधानमंत्री कार्यालय के आदेशों पर इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विस के अधिकारी गणेश बरनवाल की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन, अमृत सरोवर, पर्वत धारा व कैच द रेन योजनाओं के अंतर्गत हुए विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों को समय पर सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के अंतर्गत जिलों में हुए कार्यों की सराहना की।
उन्होंने बताया कि सिरमौर में 8296 कार्यों में से 7477 कार्यों की जियो टैगिंग का कार्य पूरा कर दिया गया है और जल्द ही सभी कार्यों को पूर्ण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में प्रथम वाटर बॉडी सेंसस के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 10220 स्त्रोत व शहरी क्षेत्र में 78 पानी का स्रोत पाए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सभी पानी के स्त्रोतों का संवर्धन किया जाए।उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत 136 सरोवर बनाए जाएंगे।
बैठक में उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम, अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।