क्लीन इंडिया कार्यक्रम के तहत समीक्षा बैठक आयोजित

ऊना / 16 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा क्लीन इंडिया कार्यक्रम को लेकर लक्ष्यों का मूल्यांकन करने के लिए समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऊना जिला में 31 अक्तूबर तक 10 हज़ार किलो सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें से अब तक 4275 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित किया गया है।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह पंचायतों व शहरों में जल स्त्रोतों की सफाई करना सुनिश्चित बनाएं। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं व युवक मंडलों का सहयोग भी लें। इसके अतिरिक्त उन्होंने अधिकारियों को स्कूल व कार्यालयों की सफाई सुनिश्चित करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला के समस्त बीडीयो व एमसी को निर्देश दिए कि सिंगल यूज प्लास्टिक एक जगह एकत्रित कर समय पर नष्ट करवाएं।
उन्होंने नेहरू युवा केंद्र को निर्देश दिए कि वह उपमंडल स्तर पर क्लीन इंडिया कार्यक्रमो की पीडीएफ तैयार कर डाटा नेशनल पोर्टल पर डालना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डाॅ अमित कुमार शर्मा, पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर, उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र डाॅ लाल सिंह, समस्त बीडीओ, उपनिदेशक उच्च शिक्षा, कार्यकारी अधिकारी संदीप कुमार, एमसी सचिव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।