January 9, 2025

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

0

ऊना / 22 सितंबर / न्यू सुपर भारत

केंद्र प्रायोजित विभिन्न परियोजनाओं तथा योजनाओं की कार्य प्रगति संबंधी समीक्षा बारे ऊना में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने वर्चुअली की। बैठक के दौरान अनुराग ठाकुर ने पीजीआई  सेटेलाइट सेंटर, ट्रिपल आईटी सलोह, दौलतपुर मरवाड़ी रेलवे लाइन प्रोजेक्ट तथा केंद्रीय विद्यालयों के अलावा केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति बारे विस्तृत जानकारी हासिल की। 

इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह केंद्र प्रायोजित परियोजनाओं तथा योजनाओं से संबंधित कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित करें। अधिकारी कार्य संबंधी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें ताकि जनहित में चलाई जा रही योजनाएं का वास्तविक लाभ आम आदमी तक पहुंच सके।बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त राघव शर्मा ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का स्वागत किया तत्पश्चात पीजीआई सेटेलाइट सेंटर के निदेशक संजय अग्रवाल ने सेटेलाइट सेंटर के भवन निर्माण कार्य संबंधी प्रगति बारे विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट की 303 करोड़ की डीपीआर स्वीकृत हुई है तथा 255 करोड रुपए से बनने वाले भवन की टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि भवन निर्माण के लिए 2 वर्ष की समय सीमा तय की गई है तथा अक्तूबर 2024 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने ट्रिपल आईटी सलोह, दौलतपुर-मरवाड़ी रेलवे प्रोजेक्ट तथा केंद्रीय विद्यालय के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी हासिल की।

बैठक में उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग देवेंद्र चंदेल ने बताया कि मिड डे मील योजना के तहत पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को जिला में उच्च गुणवत्ता का भोजन प्रदान किया जा रहा है इसके अलावा सरकारी प्राथमिक पाठशालाओं में आरंभ की गई प्री प्राइमरी कक्षाओं के 3276 बच्चों को भी मिड डे मील प्रदान किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ मंजू बहल ने ऊना जिला में आयुष्मान योजना के तहत अब तक 12 करोड 10 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने हिम केयर तथा टीवी मुक्त अभियान सहित स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कई महत्वपूर्ण पहलुओं बारे भी जानकारी सांझा की।

नेशनल हाईवे के अधिशासी अभियंता ने राष्ट्रीय राजमार्गों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित लठियानी मंदली पुल की 624 करोड रुपए की डीपीआर संबंधित मंत्रालय को आगामी कार्यवाही के लिए भेज दी गई है। डीआरडीए के परियोजना अधिकारी संजीव ठाकुर ने स्वच्छ भारत मिशन तथा सांसद आदर्श ग्राम योजना, आरटीओ ऊना ने दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों बारे विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में चिंतपूर्णी के विधायक बलवीर सिंह, सामान्य उद्योग निगम के उपाध्यक्ष प्रोफेसर रामकुमार ने भी अपने क्षेत्रों से संबंधित विकास कार्यों बारे अनुराग ठाकुर से वर्चुअली संवाद किया।बैठक में उपायुक्त उना राघव शर्मा, चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलबीर सिंह, सामान्य उद्योग निगम के उपाध्यक्ष प्रोफेसर रामकुमार,जिला परिषद ऊना की अध्यक्ष नीलम कुमारी, जल शक्ति विभाग की अधीक्षण अभियंता नरेश धीमान व अधिशासी अभियंता अश्विनी बंसल, उपनिदेशक उद्यान विभाग डॉ अशोक धीमान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ मंजू बहल, जिला रोजगार अधिकारी अनिता गौतम,  नेहरू युवा केंद्र ऊना के उपनिदेशक डॉक्टर लाल सिंह, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *