‘Catch the Rain’ अभियान की समिक्षा बैठक आयोजित
बिलासपुर / 10 जून / न्यू सुपर भारत
जल शक्ति विभाग द्वारा चलाये जा रहे ‘कैच द रेन’ अभियान की जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने बताया कि ‘कैच द रेन’ अभियान का मुख्य उद्देश्य वर्षा जल का अधिकतम संग्रहण करना तथा वर्षा जल के पुनः चक्र और ग्रे वाटर के पुनः उपयोग और अपशिष्ट जल प्रबंधन के बारे में जागरूकता पैदा करना है। अभियान के दौरान सभी मौजूदा पारंपरिक जल संचयन संरचनाओं की गणना तथा भू टैगिंग के साथ-सथ जिला स्तरीय वैज्ञानिक जल संरक्षण योजना विकसित की जा रही है।
उपायुक्त ने बताया कि कैच दी रेन एक महत्व पूर्ण कार्यक्रम है जिसकी समीक्षा मुख्य सचिव के अतिरिक्त मुख्य मन्त्री और प्रधानमन्त्री के द्वारा की जाती है। उपायुक्त ने बताया कि अभियान के दौरान जिला में 75 अमृत सरोवर का निर्माण आरम्भ कर दिया गया है जिसके लिए 15 अगस्त 2022 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उपायुक्त ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों मे दूषित पानी के प्रबंधन के लिए किये जाने वाले कार्या के शैल्फ को स्वीकृत कर दिया गया है। उन्होने सभी कार्यो को तुरन्त करने के निर्देश दिये। बैठक में पारम्परिक जल स्त्रोतोें के नवीनीकरण तथा शहरी क्षेत्रों में दूषित पानी के प्रबंधन, बोर और कुओं को रिचार्ज कर पुनः उपयोगी बनाने जैसी विभिन्न प्रकार की जल संचयन संरचनाओं के निर्माण की भी समिक्षा की। उपायुक्त ने कहा कि पनौल में तालाब की मुरम्मत तथा रखरखाव के लिए 70 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है।
उन्होंने जल शक्ति विभाग तथा खण्ड विकास अधिकारियों को इस अभियान को गति देने तथा जल संरक्षण के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों में भी वर्षा जल के संग्रहण का प्रयास करें।
बैठक में जल शक्ति विभाग अधीक्षण अभियंता विजय कुमार, अधीशाषी अभियंता डिजाईन सतीश शर्मा, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण राजिन्द्र गौतम, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद उवर्शी वालिया, खण्ड विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।