चंबा / 7 नवंबर / न्यू सुपर भारत
विधानसभा चुनाव -2022 के तहत ज़िला में निष्पक्ष शांतिपूर्वक एवं कुशलता के साथ मतदान प्रक्रिया के संचालन के लिए किए गए विभिन्न प्रबंध व्यवस्थाओं की समीक्षा को लेकर उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया । डीसी राणा ने कहा कि 10 नवंबर शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां निर्धारित मतदान केंद्र में पहुंच जाएंगी ।
बूथ लेवल अधिकारी संबंधित मतदान केंद्रों में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित बनाएंगे। वृद्ध- वयोवृद्ध एवं श्रेणी विशेष मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को मतदान केंद्र पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित बनाने को कहा । उन्होंने यह भी कहा कि मतदान वाले दिन एनसीसी और एनएसएस के विद्यार्थियों की सेवाएं ली जाएं । मतदाताओं के घर-द्वार पर वोटर इनफार्मेशन स्लिप उपलब्ध करवाने को लेकर समीक्षा के दौरान जिला कल्याण अधिकारी ने बैठक में अवगत किया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से वोटर इनफार्मेशन स्लिप लोगों तक उपलब्ध करवाई जा रही है ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि स्थान परिवर्तित कर चुके मतदाताओं की वोटर इनफार्मेशन स्लिप को वापिस संबंधित निर्वाचन अधिकारी तक पहुंचाना भी सुनिश्चित बनाया जाए । मतदान प्रक्रिया के बेहतर संचालन को लेकर डीसी राणा ने विद्युत आपूर्ति और सुचारू परिवहन आवागमन के लिए भी विद्युत , राष्ट्रीय उच्च मार्ग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किए । इस दौरान बर्फबारी या बारिश की स्थिति में मतदान प्रक्रिया में तैनात पोलिंग पार्टियों, सुरक्षाकर्मियों, चुनाव कर्मियों और मतदाताओं को मतदान केंद्र तक आसान पहुंच सुनिश्चित बनाने के लिए डीसी राणा ने आपदा प्रबंधन के तहत तैयार की गई विशेष कार्य योजना के अनुसार प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी किए ।
उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थान और शहरी स्थानीय निकाय मुख्य रूप से मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों, सुरक्षा कर्मचारियों और मतदाताओं की बाधा मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करने के साथ अपने-अपने क्षेत्राधिकार के तहत पहुंच पथों की मरम्मत और सड़कों से बर्फ हटाना सुनिश्चित करेंगे। बर्फबारी जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर ये संस्थाएं मतदान कर्मियों, सुरक्षा कर्मचारियों और मतदाताओं को उनके कार्य में भी आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाना सुनिश्चित बनाएंगी ।
वार्ड स्तर पर संबंधित काउंसलर, वार्ड सदस्य उक्त उपायों को सुनिश्चित करेंगे । इस अवसर पर उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास प्राधिकरण चंद्रवीर सिंह, जिला कल्याण अधिकारी अनिल पुरी, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सुरेश कुमार शर्मा, जिला परियोजना अधिकारी बाल विकास विभाग राकेश कुमार,, सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी नीना सहगल तहसीलदार निर्वाचन प्रताप सिंह उपस्थित रहे ।