February 23, 2025

उप निर्वाचन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित

0

सोलन / 29 सितंबर / न्यू सुपर भारत


सोलन जिला के 50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन के दृष्टिगत आज यहां समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने दी।


बैठक में आदर्श आचार संहिता, नामांकन, मतदाता सूचियां, निर्वाचन सामग्री एवं परिवहन प्रबन्धन, इलैक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन तथा वीवीपैट की जानकारी एवं जागरूकता सहित राजनीतिक दलों, सैक्टर अधिकारियों, सैक्टर दण्डाधिकारियों, पुलिस एवं निर्वाचन से सम्बन्धित अन्य के प्रशिक्षण, पूर्वाभ्यास कार्यक्रम, मतदान केन्द्र, महिला मतदान केन्द्र, वैब कास्टिंग, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण, डाक मतपत्र, स्वीप गतिविधियां, मतदान दिवस पर किए जाने वाले कार्य, मतगणना, कानून एवं व्यवस्था सहित उप निर्वाचन से सम्बन्धित अन्य गतिविधियों पर सारगर्भित चर्चा की गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी अर्की को निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समयबद्ध सीमा में पूरी की जाएं। उन्होंने अर्की विधानसभा क्षेत्र में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए जागरूक बनाने के लिए स्वीप गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्णयानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता, दिव्यांग मतदाता एवं कोविड-19 पाॅजिटिव मतदाता यदि चाहें तो वे डाक मत पत्र का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में निर्वाचन अधिकारी अर्की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित बनाएं और विधानसभा क्षेत्र का सर्वेक्षण कर डाक मत पत्र प्रयोग करने की इच्छुक इन श्रेणियों की जानकारी प्राप्त करें।

कृतिका कुलहरी ने कहा कि निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियांे को पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उप चुनाव में केवल उन्हीं अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवाएं ली जाएंगी जो 50-अर्की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं।

तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा ने निर्वाचन प्रक्रिया, प्रशिक्षण एवं अन्य गतिविधियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

पुलिस अधीक्षक सोलन वीरेन्द्र शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त ज़फ़र इकबाल, उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय यादव, उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ महेन्द्र पाल गुर्जर, उपमण्डलाधिकारी अर्की शहज़ाद आलम, उपमण्डलाधिकारी कसौली डाॅ. संजीव धीमान, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट डाॅ. विकास सूद सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, नायब तहसीलदार निर्वाचन महेन्द्र ठाकुर, निर्वाचन विभाग सोलन के अन्य कर्मचारी बैठक में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *